मल्हार के समीप स्थित ग्राम पंचायत धनगवा में प्राथमिक शाला भवन नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को करना पड़ता है कई समस्याओं का सामना पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//जिले के मस्तूरी ब्लाक के मल्हार से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर स्थित धनगवा में प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए स्कूल भवन ही नहीं है सरपंच जितेन टंडन बताते हैं कि पूर्व में जो भवन था उसे पूर्व सरपंच के द्वारा नए सिरे से बनाने बोल कर तोड़ दिया गया जिसको अभी तक नहीं बनाया गया इस समस्या को लेकर सरपंच बार-बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं बावजूद इसके यहां कोई रिस्पांस नहीं देखने को मिल रही है एक तरफ सरकार जहां बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है दूसरी तरफ इस गांव के बच्चे स्कूल भवन नहीं होने के कारण कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं कहते हैं आज के बच्चे कल के भविष्य हैं पर कल के भविष्य जिनको बोला जाता है उनको अगर अच्छी शिक्षा ना मिले उनके लिए पाठशाला की व्यवस्था ना हो स्कूल भवन ना हो तो आप सो सकते हैं उनका भविष्य अंधकार की ओर अग्रसर है वही गांव के उपसरपंच बताते हैं कि स्कूल भवन नहीं होने के कारण पालको को भी बच्चों की चिंता सताती रहती है इसलिए अब धीरे धीरे पालक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजना शुरू कर रहे हैं