सीपत क्षेत्र के ठरकपुर में 18 फरवरी से अखंड नवधा रामायण का आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भक्ति में डुबेगा पूरा गांव पढ़े पूरी खबर

सीपत क्षेत्र के ठरकपुर में 18 फरवरी से अखंड नवधा रामायण का आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भक्ति में डुबेगा पूरा गांव पढ़े पूरी खबर
सीपत क्षेत्र के ठरकपुर में 18 फरवरी से अखंड नवधा रामायण का आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भक्ति में डुबेगा पूरा गांव पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठरकपुर में सरपंच के संरक्षण में पहली बार नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ 18 फरवरी से हो रहा है वही 27 फरवरी को समापन होगा यहाँ आसपास के लोग एक हफ्ते तक भगवान श्री राम की कथा का श्रवण करेंगे सरपंच लक्ष्मण पटेल बताते है की कथा वाचन पंडित जानू मिश्रा के द्वारा किया जायेगा जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है उन्होंने आगे कहाँ की उन्होंने आसपास के रामायण टोलियों को भजन करने वालो को निमंत्रण भेजा जा रहा है यह आयोजन यहाँ प्रथम वर्ष किया जा रहा है और पुरे गांव वालो की सहयोग से ये आयोजन किया जा रहा है ये बहुत ही हर्ष की बात है और हम सबमे भगवान की भक्ति करने की इच्छा होती है जो ऐसे आयोजन से और बढ़ती है रामायण से न सिर्फ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की अच्छी बाते सीखने मिलती है बल्कि हम उनके बातये मार्ग में चल कर समाज में एक पॉजिटिव सन्देश दे सकते है जो दुसरो को भी अच्छा करने प्रेरित करेगा