CG: शादी डॉट कॉम पर दोस्ती कर युवती से रेप.... मिलने के बहाने किया बलात्कार.... जान से मारने की धमकी.... फिर जो हुआ.... दुष्कर्म का आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार.......




...
रायपुर। दुष्कर्म के आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र वर्मा पिता रक्षा वर्मा उम्र 29 साल निवासी हैदराबाद (तेलंगाना) का है। युवती ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि महेन्द्र वर्मा निवासी हैदराबाद (तेलंगाना) ने शादी डाॅट काॅम के माध्यम से उससे संपर्क किया तथा रायपुर आकर शादी करने का प्रलोभन देकर प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म किया एवं किसी को बताने व पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दिया।
जिस पर पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 369/21 धारा 376, 506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना आमानाका की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी की उपस्थिति हैदराबाद में होना पाए जाने पर टीम द्वारा हैदराबाद रवाना होकर आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।