CG- शॉपिंग मॉल में आधी रात को लगी आग VIDEO: मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग.... मिनटों में हो गयी पूरी दुकान खाक….. लाखों का मोबाइल जलकर स्वाहा..... इलाके में अफरा-तफरी का माहौल.... देखिए VIDEO......




...
रायपुर 19 दिसंबर 2021। लालगंगा शापिंग माल स्थित के पहले फ्लोर में स्थित एक मोबाइल दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। दुकान के अंदर से धुआं निकलते व आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत ही स्थानीय पुलिस के साथ ही फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकर की दो गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने में लग गई। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद दमकर विभाग की टीम आग बुझाने कामयाब हुई।
बताया जा रहा है कि मोबाइल दुकान में यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। कैशिफाइ नामक मोबाइल दुकान में आग लगी। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटों के साथ धुआं के कारण शापिंग माल के ऊपरी फ्लोर में ही तीन लोग फंस गए थे। जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दुकानों में भी आग लगने का खतरा था, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दूसरे दुकानों में आग को भड़कने नहीं दिया।
प्रथम दृष्टिया आग मोबाइल के ब्लास्ट होने की वजह से सामने आ रही है। दुकान संचालक रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इस दौरान उसने एक मोबाइल को चार्ज में लगा रखा था, जो ओवर चार्ज होकर ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से आग फैल गयी। वहीं कुछ लोग आग की वजह शार्ट सर्किट को भी बता रहे हैं। फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है। आसपास के दुकानदारों के साथ स्थानीय निवासी भी भयभीत हैं। आधी रात को शॉपिंग मॉल में आग लगने से दुकानदारों में दहशत का माहौल था।
देखे विडियो