पूर्णानंद साहू को(N.S.UI.) प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर दी बधाई




राजिम। छत्तीसगढ़ (N.S.UI) मे प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ, नयापारा से युवाओ के चहेते पूर्णानंद साहू को उपाध्यक्ष का कार्यभार मिलने पर गरियाबंद जिले से पूर्व जिला संयोजक गुलशन रात्रे ने शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में एनएसयूआई का मेंबरशिप हुआ था तब पूर्णानंद ने सबसे ज्यादा छात्रों को जोड़ा था युवाओं में उनके लिए अलग ही अपनापन है पूर्णा भैय्या हमेशा ही छात्रों के हित के लिए अपने आप को समर्पित किए हैं।
एनएसयूआई हमेशा ऐसे लोगों को सम्मान देती है जो पार्टी के लिए अपनी निर्भरता दिखाते हैं गुलशन रात्रे ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय विधायक धनेंद्र साहू जी, अमितेश शुक्ला जी, माननीय आकाश शर्मा जी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष माननीय नीरज पांडे जी का आभार व्यक्त किया.. बधाई की कड़ी मे ( यु.का.) राजिम विधान सभा सचिव अतीक वारसी, N.S.U.I. साथी रमाकांत मरकाम एवं युवा साथी ने बधाई दिये..