BREAKING- ओडिशा में भूकंप, CG में झटके.... छत्तीसगढ़ में यहां महसूस किए गए भूकंप के झटके.... कालाहांडी में आया 3.5 तीव्रता का भूकंप.... घरों से बाहर भागे लोग.... मकानों में आई दरारें.....
Earthquake in Odisha tremors in CG Earthquake tremors felt here in Chhattisgarh magnitude छत्तीसगढ़ में झटके ओडिशा में भूकंप




...
गरियाबंद। कालाहांडी उड़ीसा में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। इससे धन हानि की आशंका नहीं है। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से लगे गरियाबंद के मैनपुर-देवभोग में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसका असर देवभोग और अमलीपदर क्षेत्र के कुछ गांवों में दिखा। झटकों के डर से लोग थोड़ा डर जरूर गए। भूकंप का केंद्र ओडिशा का नवरंगपुर जिला था। तीव्रता काफी कम होने के कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। नवरंगपुर जिले में सुबह करीब 3.5 तीव्रता का भूकंप रिएक्टर स्केल पर दर्ज किया गया। इसके चलते करीब 4 सेकेंड के लिए झटके महसूस हुए किए गए हैं।
इसका प्रभाव ओडिशा के नवरंगपुर के खोखसरा ब्लॉक के अलावा बॉर्डर से लगे छत्तीसगढ़ के देवभोग और अमलीपदर क्षेत्र के कुछ गांव में मामूली तौर पर देखा गया है। भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से करीब 93 किमी उत्तर पूर्व में बताया जा रहा है। इसकी गहराई पृथ्वी के अंदर 9 किमी थी। भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। नवरंगपुर जिले में जरूर लोगों के मकानों की दीवारों पर दरारें आ गई हैं।