पांडातराई थाना क्षेत्र की है घटना 4 माह की अबोध बच्ची को रात में उठा ले गए चोर।




4 माह की अबोध बच्ची कल रात से है लापता बताया जा रहा है अज्ञात चोरों द्वारा उसे चोरी किया गया है घरवाले उसकी खोजबीन करते रहे फिर भी बच्ची के ना मिलने पर आज उसके परिजनों ने सुबह थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है साथ ही किसी ने सूचना भी दी है कि उसने बच्ची को नदी में बहते हुए देखा है इस सूचना के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में लगी हुई है।