CG- आरक्षक समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... कांस्टेबल की बाइक की बस और दूसरे मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर... धू-धू कर जली बाइक....

2 people including constable died, Chhattisgarh Road Accident, bike collided with bus and another motorcycle Raipur News: भीषण सड़क हादसे की खबर है. कांस्टेबल सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इसके बाद एक बाइक में आग लग गई. बाइक धू-धूकर जल उठी. कांस्टेबल बुरी तरह से झुलस गया. बुरी तरह से घायल कांस्टेबल को अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. नया रायपुर के निमोरा में राजधानी ढाबा के पास हादसा हुआ.

CG- आरक्षक समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... कांस्टेबल की बाइक की बस और दूसरे मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर... धू-धू कर जली बाइक....
CG- आरक्षक समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... कांस्टेबल की बाइक की बस और दूसरे मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर... धू-धू कर जली बाइक....

2 people including constable died, Chhattisgarh Road Accident, bike collided with bus and another motorcycle

 

Raipur News: भीषण सड़क हादसे की खबर है. कांस्टेबल सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इसके बाद एक बाइक में आग लग गई. बाइक धू-धूकर जल उठी. कांस्टेबल बुरी तरह से झुलस गया. बुरी तरह से घायल कांस्टेबल को अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. नया रायपुर के निमोरा में राजधानी ढाबा के पास हादसा हुआ.

 

अभनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप तिर्की अम्लीडीह स्थित सरकारी क्वार्टर से ड्यूटी पर अभनपुर थाने जा रहा था. इसी दौरान पहले बाइक ट्रक से टकरायी और फिर पीछे से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गया. इस घटना में पीछे से आ रहे बाइक सवार मौदहापारा निवासी दिनेश रक्सेल की मौके पर ही मौत हो गये. आरक्षक कुलदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.