2 की मौत: दीवाली की खरीदी कर लौट रहे ग्रामीणों की गाड़ी पलटी….2 की मौत,14 घायल, सभी एक ही गांव के रहने वाले…..गाँव में पसरा मातम……




जगदलपुर। दरभा के रामपाल मोड में आज हुए सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई हुई है वही 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल रवाना किया गया है।
दरअसल प्रति सप्ताह बुधवार के दिन दरभा में साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है जिसमें आसपास के ग्रामीण पहुंचकर खरीददारी करते हैं। दरभा थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली को देखते हुए ग्रामीण आज दरभा गांव से साप्ताहिक बाजार पहुंचे थे और खरीदारी कर वापस लौटने के दौरान रामपाल मोड़ के पास वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिसमें 2 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई वहीं 1 दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल रवाना किया गया है वही दो मृत ग्रामीणों को पोस्टमार्टम के लिए दरभा के उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है बताया जा रहा है की पिकअप में सवार सभी ग्रामीण मुनगा गांव के निवासी हैं।
हादसे में कड़का गांव के दो ग्रामीण बामन मण्डावी 28 वर्ष और 46 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है। वहीं 14 ग्रामीण घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।