जहरीली शराब से 16 की मौत: कहर बरपा रही जहरीली शराब...जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की गई जान... कई लोग अस्पताल में... एक की आंखों की चली गई रोशनी...

बिहार में कहने को पूरे प्रदेश में शराब बंदी हैं, लेकिन यहां आज भी खुलेआम शराब की तस्करी जारी हैं। ताजा मामला मोतिहारी का हैं, जहां शराब पार्टी के बाद 16 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 की हालत गंभीर बनी हुई हैं। 16 died due to spurious liquor: Spoiled liquor wreaking havoc

जहरीली शराब से 16 की मौत: कहर बरपा रही जहरीली शराब...जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की गई जान... कई लोग अस्पताल में... एक की आंखों की चली गई रोशनी...
जहरीली शराब से 16 की मौत: कहर बरपा रही जहरीली शराब...जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की गई जान... कई लोग अस्पताल में... एक की आंखों की चली गई रोशनी...

16 died due to spurious liquor: Spoiled liquor wreaking havoc

बिहार 15 अप्रैल 2023। बिहार में कहने को पूरे प्रदेश में शराब बंदी हैं, लेकिन यहां आज भी खुलेआम शराब की तस्करी जारी हैं। ताजा मामला मोतिहारी का हैं, जहां शराब पार्टी के बाद 16 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 की हालत गंभीर बनी हुई हैं। वही इस घटना के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और मौत का कारण जहरीली शराब न होकर डायरिया बताने में जुटा हुआ हैं।

 

पूरा घटनाक्रम मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को सबसे पहले दो लोगों की मौतें हुईं। इसके बाद शनिवार दोपहर तक 16 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। मरने वालों की उम्र 19 से 48 साल के बीच की है। इनमें सबसे अधिक तुरकौलिया से 11, हरसिद्धी से 3 और पहाड़पुर से 2 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों के परिजनों का कहना है कि गुरुवार शाम गेहूं की फसल काटने के बाद खेत में शराब पार्टी हुई थी। इसके बाद रात में घर आकर सभी लोग सो गए। 

 

सुबह कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल में पहले पिता-पुत्र ने दम तोड़ा। इसके बाद प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी। जहरीली शराब से मौत की बात से प्रशासन ने इनकार कर दिया हैं। शनिवार सुबह तक प्रशासन डायरिया और फूड प्वाइजनिंग पर डटा रहा। इधर लोग मर रहे हैं और पोस्टमार्टम बगैर परिवार वालों ने 7 लाशों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 12 लोग गंभीर है, उनके बारे में कोई जानकारी खुलकर नहीं आ रही है। इनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इन लोगों से भी शराब पीने की बात सामने आ रही है। इधर मामला गंभीर होते देख पुलिस मुख्यालय के मोतिहारी एसपी को जांच का निर्देश दिया है। 

 

पटना से मद्य निषेध विभाग की एक स्पेशल टीम मोतीहारी जा रही है। मृत छोटू कुमार की बहन प्रतिमा कुमारी ने बताया कि गुरुवार को वह काम करने बालगंगा गांव गया था। गेहूं की फसल काटने के बाद ध्रुप पासवान भी उसके साथ ही काम करने गया। शाम में ध्रुप पासवान ने उसे शराब पिला दी। यहां पर कुल 6 लोग शराब पार्टी की थी। इसमें से 4 की मौत हो गई। इनमें ध्रुप पासवान भी शामिल था। वहीं मृत अशोक कुमार की बेटी शोभा ने कहा कि पिताजी ने भी शुक्रवार शाम को शराब पी थी। 

 

घर आए तो रात में एक रोटी खाकर सो गए। शुक्रवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी गई। सदर अस्पताल लेकर गए, तो वहां से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे घटना के बाद शासन-प्रशासन जहां हरकत में आया हैं, वही जहरीली शराब के सेवन से मौत की बात से इंकार करने में जुटा हुआ हैं।