आरोपीया के कब्जे से 12 बल्क लीटर महुआ शराब एवं एक स्कूटी किया गया जप्त

आरोपीया के कब्जे से 12 बल्क लीटर महुआ शराब एवं एक स्कूटी किया गया जप्त
आरोपीया के कब्जे से 12 बल्क लीटर महुआ शराब एवं एक स्कूटी किया गया जप्त

 

 

पंडरिया/ मुखबिर के जरिए सूचना मिला की एक महिला सफ़ेद रंग के स्कूटी क्रमांक CG 09 JE 1200 में अवैध शराब परिवहन करते बिरकोना तरफ से पंडरिया की ओर आ रही है सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना पंडरिया पुलिस स्टाफ द्वारा कुकदुर रोड पर नाकाबंदी किया गया जो मुखबीर के बतायेनुसार उक्त वाहन में एक संदेही महिला आते दिखी जिसे रोककर नाम पता पूछा गया जो पूछताछ पर अपना नाम रिहाना बेगम पति अजनबी खान उम्र 28 साल पता सिसोदिया नगर पंडरिया बताई उक्त संदेहीया की गाड़ी की तलाशी महिला स्टॉफ द्वारा लिया गया उक्त महिला के स्कूटी के सामने पैरदान में रखे सफ़ेद रंग की बोरी में जरकिन में रखा *12 बल्क लीटर महुआ शराब* बरामद हुआ एवं आरोपिया से घटना में प्रयुक्त स्कूटी CG 09 JE 1200 जप्त किया गया आरोपिया के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया.

 

आज दिनांक 30.11.2022 को एक और मुखबिर सूचना मिला की सगौना का शिव धुर्वे महुआ शराब बिक्री करने हेतु पंडरिया की ओर आ रहा है की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर पाढ़ी पंडरिया चौक के पास नाकाबंदी किया गया जो मुखबीर के बताये अनुसार साइकिल में आते हुए शिव धुर्वे को पकड़ा गया पूछताछ पर अपना नाम शिव धुर्वे पिता मुखीराम धुर्वे उम्र 26 वर्ष पता सगौना कुकदुर बताया आरोपी का तलाशी लेने पर प्लास्टिक झोले में जरकिन में रखा *महुआ शराब करीबन 08 लीटर* बरामद हुआ आरोपी को 34(2) आबकारी के तहत गिरफ्तार कर रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया.