तीन राईस मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने कलेक्टर ने दिए आदेश। तीनों राईस मिलर्स ने शासन को 07 करोड़ 85 लाख का लगाया चुना।




कवर्धा: कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिले के तीन राईस मिलर राज राईस मिल लालपुर कला,हिराफूड़ राईस मिल डबराभाट और जनक राईस मिल महराजपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए है, राईस मिलर्स पर आरोप है की यहां खरीफ विवरण वर्ष 2021-22 अंतर्गत 2104 मीट्रिक टन चावल प्रशासन को जमा करना था लेकिन राईस मिलों के द्वारा 30 नवंबर 2022 तक जमा नही किया गया गया था, प्रशासन द्वारा कई बार राईस मिलर्स को नोटिस जारी किया गया लेकिन वे नही माने जिसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए है,जिससे जिले के अन्य राईस मिलर्स मे हड़कंप मच गया है।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया की पिछले वर्ष का धान राईस मिलों के द्वारा 30 नवंबर तक जमा करना था लेकिन जमा नही किया गया है जिसके चलते प्रशासन की ओर से राज राईस लालपुर कला , हिराफूड़ राईस मिल डबराभाट और जनक राईस मिल महराजपुर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व ब्लैक लिस्टज करने निर्देश दिए है।