कर्नाटक में CG का लहरा परचमः अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छोटी मेहरा ने दिलाया देश को गोल्ड, 16 देशों के खिलाड़ियों को चटाई धूल.....

CG glory in Karnataka Big wonder of Kawardha Chhoti in International Championship Players from 16 countries dusted Gold brought to the country CM Bhupesh congratulated

कर्नाटक में CG का लहरा परचमः अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छोटी मेहरा ने दिलाया देश को गोल्ड, 16 देशों के खिलाड़ियों को चटाई धूल.....
कर्नाटक में CG का लहरा परचमः अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छोटी मेहरा ने दिलाया देश को गोल्ड, 16 देशों के खिलाड़ियों को चटाई धूल.....

नयाभारत डेस्क। छत्तीसगढ़ की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। बंगलुरू (कर्नाटक)में चल रहे अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर छोटी मेहरा ने देश को गोल्ड दिलाया। अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 16 देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर 14 मीटर चक्र फेक कर भारत को गोल्ड मैडल दिलाया। CM भूपेश बघेल ने बधाई दी है। 16 देशों के खिलाड़ियों को धूल चटा दी। मुख्यमंत्री ने बिटिया छोटी मेहरा को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। बिटिया ने 16 देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।