CG - अवैध शराब की तस्करी : भानपुरी पुलिस ने ग्राम आमाबाल से 09 पेटी गोवा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया, आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय...




अपराध क्र0 :- 167/24
धारा :- 34(2) आबकारी एक्ट
अवैध शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
भानपुरी पुलिस ने ग्राम आमाबाल से 09 पेटी गोवा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया
आरोपी के कब्जे से दिगर राज्य मध्य प्रदेश की अंग्रेजी शराब जप्त
आरोपी के कब्जे से कुल 450 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
अनुमानित कीमत 60750/- रूपये
आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
जप्त संपत्ति :-
कुल 81 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब
नाम आरोपी :-
सुकदेव कश्यप पिता सुकू कश्यप जाति भतरा उम्र 22 वर्ष निवासी आमाबाल बोर गुड़ा पारा थाना भानपुरी, जिला-बस्तर (छ.ग.)
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध शराब तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम आमाबाल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब दिगर राज्य से लाकर बिक्री करने हेतु कब्जे में रखने कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी घनश्याम कामडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा गवाहों को साथ लेकर बताए जगह में घेराबंदी कर दबिश दिए।
आरोपी के घर परछी में कब्जे में 09 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा का कुल 450 नग पौवा मिला । पुछताछ करने पर अपना नाम सुकदेव कश्यप पिता सुकू कश्यप जाति भतरा उम्र 22 वर्ष निवासी आमाबाल बोर गुड़ा पारा थाना भानपुरी, जिला-बस्तर का रहने वाला बताया आरोपी के कब्जे से कुल 09 पेटी अंग्रेजी शराब (450 नग पौवा) जुमला शराब 81 लीटर कीमती 60750 रूपये* जप्त किया गया है।
आरोपी के विरूद्ध थाना भानपुरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया है।
महत्वर्पूण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक- राकेश राठौर
प्र0आर0- किशोर गुप्ता , प्रेम कुमार बड़ा
आर0 - , प्रेमू लाल वर्मा, संदीप सलाम, छबि सोम , धरमू कश्यप