CG- महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: दोस्त की पत्नी से रेप की कोशिश... फिर पत्थर से कुचलकर ली जान....

Woman blind murder mystery solved Tried to rape friend wife then killed

CG- महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: दोस्त की पत्नी से रेप की कोशिश... फिर पत्थर से कुचलकर ली जान....
CG- महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: दोस्त की पत्नी से रेप की कोशिश... फिर पत्थर से कुचलकर ली जान....

Woman blind murder mystery solved

मोहला मानपुर अंबागढ़. ग्राम मुरारगोटा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी अंबागढ़ चौकी पुलिस ने सुलझाया.️ मृतिका के पति का मितान ही आरोपी निकला.️ मृतिका की अस्मत लूटने में नाकाम रहने और अपनी कुकर्म की पोल खुलने की डर के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया.️ एक बार फिर मित मितान के पवित्र रिश्ते को शर्मसार किया.️ मृतिका की साड़ी को और पत्थर को हत्या करने में इस्तेमाल किया था. मोहला मानपुर अंबागढ़ के थाना अंबागढ़ चौकी का मामला है.

थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने महिला संबधी जटिल अपराध की गुत्थी सुलझाया.️ हत्या करने में आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए पत्थर और साड़ी को आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने जप्त किया. ग्राम मुरारगोटा में हुए महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी को आखिर अंबागढ़ चौकी और साईबर सेल की जुगलबंदी टीम ने 15 दिन की अथक प्रयासों ने आखिरकार आरोपी मितान को बेपर्दा कर गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया.

आरोपी ने रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर अपने दोस्त की पत्नी की हत्या कर दी. महिला के पति के दोस्त डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी (35 वर्ष) ने पूछताछ में पुलिस को बेतुके जवाब दिए. जब पुलिस ने उससे हाथ में आए खरोंच को लेकर भी जानने की कोशिश की, तो वो संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया. इसके बाद पुलिस ने उससे अपने तरीके से सवाल करना शुरू किया, तो वो पूरी तरह से फंस गया और जुर्म कबूल कर लिया.

खेत में गांव की महिला भुखी बाई लाटिया की क्षत विक्षत अवस्था में लाश मिली. शव पंचनामा कर मृतिका के शव का पीएम कराया गया. पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर हत्या होने की पुष्टि हुई. जिस पर जांचकर्ता पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अप0 क्रमांक 35/2023 धारा 302, 201 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया| घटना के बाद से मुरारगोटा पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, लगातार अंबागढ़ चौकी पुलिस और साईबर सेल की टीम मृतिका के परिजनों, गांववालों से गहन पूछताछ कर मृतिका के संपर्क में रहे लोगों से हत्या का कारण जानने कई दृष्टिकोण से अटकलें लगाती रही.

इस दौरान संदेही डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी से पूछताछ करते समय उसके हाथों में आए चोंट खरोंच लगने के कारण पूछने पर उलजलूल जवाब देने लगा जिस पर पुलिस को संदेही पर घटना करने पक्की विश्वाश होने लगा, जिसे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर अंततः आरोपी ने अपना जूर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस की विगत 15 दिनों तक अथक परिश्रम रंग लाई, आरोपी को हत्या करने का कारण पूछने पर बताया कि घटना दिनांक 16 फरवरी को बढ़ाई का काम करने गांव के बालचंद के घर गया था, दोपहर खाना खाने अपने घर आया था, खाना खाकर दोपहर लगभग 02:00 बजे मृतिका भुखी बाई अकेली खेत मे होगी जानकर खेत तरफ गया, मृतिका भुखी बाई अपने खेत में लाखड़ी फसल की रखवाली करने अकेली खेत गई थी.

मृतिका और आरोपी आपस में मित मितानीन रिश्ता होते है इसी बात का फायदा उठाने आरोपी मृतिका के पास जाकर अकेली होने का फायदा उठाते संभोग करने की मांग करने लगा, मृतिका मना कर उपरोक्त बातें अपने पति तथा परिवार वालों को बताने की धमकी देकर भागने का प्रयास करने लगी तो आरोपी अपनी मंशे पर पानी फिरता देख तथा अपना कारगुजारी छिपाने भुखी बाई को दौड़कर पकड़ लिया, इस दौरान मृतिका अपने बचने की जोरोआजमाइश करते आरोपी के हाथ में चोंट खरोंच पहुंचाई थी, इस खींचातानी में मृतिका के बदन के कपड़े अस्त व्यस्त हो गया था.

आरोपी डकेश उर्फ डाकेश्वर भुखी बाई को खेत में पटक दिया और वहीं पास पड़े पत्थर से निरंतर ताबड़तोड़ हमला कर मृतिका लहू लूहान कर दिया तथा उसी की साड़ी से उसकी गला, मुह दबाकर हत्या कर देना व पत्थर को खेत में फेंक देना बताया, घर जाकर कपड़े बदलकर अपने काम पर चले जाना, शाम को गांव वालों के साथ मृतिका को ढूंढने में मदद करना स्वयं को बचा लेने के लिए, घटना स्थल से साक्ष्य छुपाना बताया.

घटना स्थल से मृतिका के शव बरामदगी बाद पीएम होने के बाद मृतिका की साड़ी, एवं अन्य कपड़े को जप्त कर लिया गया था, आरोपी के निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए पत्थर को जप्त किया जाकर आरोपी डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी पिता छगन लाल मंडावी उम्र 35 साल निवासी मुरारगोटा थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को दिनांक 28 फरवरी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.