*सर्व यादव समाज ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मांस मदिरा की दुकान बंद करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन....*
संदीप दुबे




संदीप दुबे :
भैयाथान- प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु के निर्देशानुसार व सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष रमाशंकर यादव के नेतृत्व में सूरजपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम जन्माष्टमी पर्व पर मांस मदिरा के बिक्री पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।
उक्त ज्ञापन में संपूर्ण भारतवर्ष में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है तथा हमारे छत्तीसगढ़ में भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है किंतु इस दिन शराब एवं मांस की दुकानें खुली रहने के कारण कुछ अवांछित लोग मांस मदिरा का सेवन कर कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को दूषित करने का प्रयास करते हैं। नशे में धुत होने के कारण कई अपराधिक घटनाएं भी घटती हैं ।इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सर्व यादव समाज सूरजपुर के द्वारा मुख्यमंत्री से जन्माष्टमी के दिन मांस मदिरा दुकान बंद कराने की मांग की गई है। इस दौरान कुंजलाल,शिव बालक,भोरेलाल,राजेंद्र,राकेश,राजेश यादव,राजकिशोर,आशीष,अजय यादव,अंजलि यादव,मनोज यादव,बिकेश यादव मौजूद रहे।