Women IPL 2023: महिला आईपीएल टीमों की नीलामी... मालामाल होंगी महिला क्रिकेटर! महिला आईपीएल में जमकर बरसेगा पैसा....

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बुधवार को होने वाली महिला आईपीएल (WIPL) की पांच टीमों की नीलामी से कम से कम 4000 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। महिला आईपीएल की टीमों को खरीदने के लिए कल आधिकारिक दस्तावेज जमा किए गए। आईपीएल की आधा दर्जन फ्रेंचाइजी ने टीम खरीदने में रुचि दिखाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला आईपीएल का अभी शेड्यूल जारी नहीं किया है।

Women IPL 2023: महिला आईपीएल टीमों की नीलामी... मालामाल होंगी महिला क्रिकेटर! महिला आईपीएल में जमकर बरसेगा पैसा....
Women IPL 2023: महिला आईपीएल टीमों की नीलामी... मालामाल होंगी महिला क्रिकेटर! महिला आईपीएल में जमकर बरसेगा पैसा....

Women IPL 2023, Teams Auction Date

नयाभारत डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बुधवार को होने वाली महिला आईपीएल (WIPL) की पांच टीमों की नीलामी से कम से कम 4000 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। महिला आईपीएल की टीमों को खरीदने के लिए कल आधिकारिक दस्तावेज जमा किए गए। आईपीएल की आधा दर्जन फ्रेंचाइजी ने टीम खरीदने में रुचि दिखाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला आईपीएल का अभी शेड्यूल जारी नहीं किया है। 

टूर्नामेंट इसी साल 4 से 26 मार्च के बीच कराया जा सकता है। इससे पहले महिला आईपीएल को लेकर खिलाड़ी और टीमों की नीलामी भी होनी है। टीमों की बंद बोली नीलामी में प्रत्येक टीम के 500 से 600 करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला आईपीएल के लिए तकनीकी बोली लगाने के दिन दस्तावेजों के साथ दिखाई दिए।

 

महिला आईपीएल में प्लेयर्स पर्स पहले सीजन में 12 करोड़ रुपये रहेगा। यह हर साल धीरे-धीरे बढ़ेगा, जो 5 साल बाद 18 करोड़ रुपये हो जाएगा। दूसरे सीजन में प्लेयर्स पर्स 12 करोड़ रुपये से बढ़कर 13.5 करोड़ हो जाएगा। इसके बाद 2025 सीजन में 15 करोड़ रुपये हो जाएगा। 2026 सीजन में यह प्लेयर्स पर्स बढ़कर 16.5 करोड़ रुपये होगा। जबकि आखिर में पांचवें साल यानी 2027 में यह पर्स बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो जाएगा।

 

पहले सीजन में 22 मैच होने की संभावना है। यह सभी मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कराए जा सकते हैं। वानखेड़े स्टेडियम को पुरुष आईपीएल के लिए फ्रेश रखा जाएगा। यह टूर्नामेंट 31 मार्च से एक अप्रैल तक होने की संभावना है। महिला आईपीएल में खिलाड़ियों के लिए बतौर इनामी राशि 10 करोड़ रुपये तय की गई हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स वायाकॉम 18 को 950 करोड़ रुपये में बेचे हैं।