वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट 2024 भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा खिताबी भिड़ंत रात 9 बजे से शुरू होगा खेल यहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण पढ़े पूरी ख़बर




क्रिकेट//वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 अपने अंतिम दौर में है,जहां अब शनिवार 13 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा। इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खिताबी मैच में भिड़ंत होने वाली है।
बता दें कि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 20 रनों से धूल चटाते हुए फाइनल का टिकट लिया, जबकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में पहुंची है । इस लीग के तहत भारतीय टीम की कप्तानी युवराज सिंह कर रहे हैं,जबकि पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व यूनिस खान के हाथों में है।
कहां देख पाएंगे मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर प्रसारित किया जाएगा।
मैच शाम 9 बजे से
वहीं मैच को अगर आप मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो फैन कोड ऐप पर देख सकते हैं क्योंकि डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर फैनकोड ही है और मैच का प्रसारण वहीं पर होगा। इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। फैंस की भी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं,जो भारत और पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीमों के लिए पहले जलवा दिखा चुके हैं।मौजूदा टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस के लिए इरफान पठान और यूसुफ पठान ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। रॉबिन उथप्पा और हरभजन सिंह टीम की जीत में योगदान देते दिखे है।टूर्नामेंट में हरभजन इंडिया चैंपियंस के लिए हरभजन सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।दूसरी ओर पाकिस्तान चैंपियंस के लिए शोएब मलिक,सोहेल खान और शाहिद अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल में जबरदस्त भिड़ंत दोनों टीमों के बीच होगी।