उम्र में खुद से बड़ी लड़की से शादी कर चुके हैं ये भारतीय क्रिकेटर्स, एक तो है वाइफ से 10 साल छोटा

उम्र में खुद से बड़ी लड़की से शादी कर चुके हैं ये  भारतीय क्रिकेटर्स, एक तो है वाइफ से 10 साल छोटा

डेस्क :- प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जो न उम्र का बंधन देखता है और न ही जात पात की दीवारें। प्यार तो बस प्यार को ही जानता है। ऐसे में, जब दो दिल एक दूसरे के लिए धड़कते हैं तो कोई भी बंधन उन्हें रोक नहीं पाता है।

माना जाता है कि प्यार से पवित्र कोई रिश्ता नहीं होता है। ऐसे में, जब दो दिल आपस में टकराते हैं तो उन्हें अपने बीच के उम्र का फासला भी याद नहीं होता है। इस बात को भारत के कुछ प्रमुख क्रिकेटर्स सच साबित कर चुके हैं।

दरअसल, भारत में कुछ ऐसे क्रिकेटर्स हैं, जिनका दिल खुद से उम्र में बड़ी लड़की पर आया। इतना ही नहीं, उन्होंने खुद से बड़ी लड़की से शादी भी की। तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन कौन से क्रिकेटर्स शामिल हैं?

 

Suresh Raina

3 अप्रैल 2015 को Suresh Raina ने Priyanka Chaudhary से शादी कर ली थी. प्रियंका का जन्म 18 जून 1986 को हुआ था, वहीं रैना 27 नवंबर 1986 को पैदा हुए थे. इस हिसाब से दोनों की उम्र में करीब 5 महीने और 9 दिनों का फासला है.

 

Virat Kohli

Team India के कप्तान Virat Kohli ने साल 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma से शादी कर ली थी. विराट अनुष्का से करीब 6 महीने छोटे हैं. दोनों की अब एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है.

 

Sachin Tendulkar

भारत के महान क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने साल 1995 में Anjali Mehta से शादी कर ली थी. बता दें कि Anjali Mehta मास्टर ब्लास्टर Sachin से 6 साल बड़ी हैं.

 

Shikhar Dhawan

टीम इंडिया के ‘गब्बर’ Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee ने साल 2009 में सगाई की और फिर 2012 में शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए. आयशा तब ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं और तलाकशुदा थीं. इन दोनों के बीच करीब 10 साल का फासला है. इतना ही नहीं आयशा की सबसे बड़ी बेटी से धवन सिर्फ 15 साल बड़े हैं.

 

Hardik Pandya

साल 2020 में Hardik Pandya ने सर्बिया की नागरिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस Natasa Stankovic से शादी कर ली थी. Natasa Hardik से 1 साल 7 महीने बड़ी हैं. वहीं अब दोनों का एक बेटा भी है.

 

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah ने 15 मार्च 2021 को स्पोर्ट्स एंकर Sanjana Ganesan से शादी की थी. Sanjana से Jasprit 2 साल और 7 महीने छोटे हैं.