IND vs NZ ODI LIVE : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस…NZ से आज छिन जाएगा नंबर वन टीम का ताज! सूर्यकुमार यादव बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड…देखिये प्लेयिंग इलेवन..

IND vs NZ ODI LIVE : रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे ! Second ODI between India and New Zealand will be held

IND vs NZ ODI LIVE : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस…NZ से आज छिन जाएगा नंबर वन टीम का ताज! सूर्यकुमार यादव बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड…देखिये प्लेयिंग इलेवन..
IND vs NZ ODI LIVE : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस…NZ से आज छिन जाएगा नंबर वन टीम का ताज! सूर्यकुमार यादव बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड…देखिये प्लेयिंग इलेवन..

IND vs NZ Live update न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस गेद बाज़ी का किया फ़ैसलाराजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडिम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच होने जा रहा है। टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है। आज का मैच काफी रोमांचक होन वाला है। और मैच में कप्तान रोहित शर्मा सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे। हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला वनडे हाई-स्कोरिंग मैच रहा जिसमें टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत मिली थी।

ये है टीमें 

India 1 Rohit Sharma (capt.), 2 Shubman Gill, 3 Virat Kohli, 4 Ishan Kishan (wk), 5 Suryakumar Yadav, 6 Hardik Pandya, 7 Washington Sundar, 8 Shardul Thakur, 9 Kuldeep Yadav, 10 Mohammed Shami, 11 Mohammed Siraj

New Zealand 1 Finn Allen, 2 Devon Conway, 3 Henry Nicholls, 4 Daryl Mitchell, 5 Tom Latham (capt. & wk), 6 Glenn Phillips, 7 Michael Bracewell, 8 Mitchell Santner, 9 Henry Shipley, 10 Blair Tickner, 11 Lockie Ferguson

 

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया ने हैदराबाद में कीवी टीम को रोमांचक मैच में 12 रन से धूल चटाई थी। मिस्टर 360′ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन कंप्लीट करने के नजदीक हैं। उन्हें इसके लिए तीन रनों की जरूरत है।

 

रोहित शर्मा की इंडिया ब्रिगेड की नजर अब शनिवार को रायपुर वनडे जीतकर सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं, न्यूजीलैंड टीम सीरीज में वापसी करने की फिराक में होगी। नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजदूगी में विकेटकीपर टम लाथम न्यूजीलैंड का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि भारत अगर दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाता है तो न्यूजीलैंड से नंबर वन वनडे टीम का ताज छिन जाएगा।

 

इधर बॉलिंग कोच म्हाम्ब्रे ने कहा है कि भारतीय टीम को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है। उन्होंने दूसरे वनडे से पूर्व कहा कि बुमराह विश्व कप की रणनीति में शामिल हैं। वह टीम के लिए काफी अहम हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह अलग तरह के गेंदबाज हैं, जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता।