IND vs SA:साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान…इन खिलाड़ी को मौका…धवन होंगे कप्तान…इन्हें पहली बार टीम में दी गई जगह…देखिये पूरी टीम की लिस्ट….
IND vs SA: Announcement of Team India for ODI series against South Africa…These players will have a chance…Dhawan will be the captain साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है।




IND vs SA: Announcement of Team India for ODI series against South Africa…These players will have a chance…Dhawan will be the captain
नया भारत : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टीम में रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को पहली बार टीम में जगह दी गई है। शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे। वहीं श्रेयस अय्यर टीम के वाइस कैप्टन होंगे। इनके अलावा टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को शामिल किया गया है।