Woman Hit Zomato Boy: जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की इस बात पर महिला भड़की... महिला ने फूड डिलीवरी ब्वॉय को जूते से पीटा... देखें वीडियो....
Woman Hit Zomato Boy Video डेस्क। महिला द्वारा जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला जूते से जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय पर हमला करती नजर आ रही है. वीडियो क्लिप में महिला डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की जूते से पिटाई करती दिख रही है.




Woman Hit Zomato Boy Video
डेस्क। महिला द्वारा जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला जूते से जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय पर हमला करती नजर आ रही है. वीडियो क्लिप में महिला डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की जूते से पिटाई करती दिख रही है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला जोमैटो डिलिवरी पार्टनर से ऑर्डर लेती है और उसे अपनी जूते से पीटना शुरू कर देती है. ट्विटर यूजर ने वीडियो साझा करते हुए डिलीवरी ब्वॉय के लिए मदद की मांग की. जोमैटो की तरफ से एक ट्वीट कर बताया गया कि कंपनी इस मामले की जांच करवा रही है.
वीडियो पोस्ट करने वाले ने दावा किया कि डिलीवरी ब्वॉय उसका ऑर्डर ले जा रहा था. पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. हैरानी की बात तो यह है कि ऑर्डर उसका था भी नहीं. वह किसी और का ऑर्डर था महिला ने उससे जबरदस्ती छीना था.
दावा किया गया की महिला ने उससे खाने का पैकेट छीन लिया और उसे जूते से पीटने लगी. वह रोते हुए पहुंचा उसे अपनी नौकरी खोने का भी डर था. यह वीडियो जब ट्विटर पर वायरल हुआ तो जोमैटो ने भी मामले का संज्ञान लिया. जोमैटो ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है और वह अपने डिलीवरी पार्टनर से इस मसले पर संपर्क करेगा.
देखें वीडियो