मौत का LIVE VIDEO: गाते-गाते महिला की मौत, देशभक्ति कार्यक्रम के दौरान आया हार्ट अटैक, मौके पर ही चली गई जान... देखें वीडियो....
Woman dies of heart attack while singing Desh bhakti songs




Woman dies of heart attack while singing Desh bhakti songs
Kachchh, Gujarat: देशभक्ति कार्यक्रम गुजरात के भुज में प्रमुचस्वामी नगर में वृक्ष मित्र संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। देशभक्ति गीत गाते-गाते महिला की मौत हो गई। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हार्ट अटैक से मौके पर ही जान चली गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि देशभक्ति कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करते वक्त कुर्सी पर बैठे-बैठे महिला को हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने के बाद महिला कुर्सी से जमीन पर गिर पड़ी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। उससे पहले ही महिला की मौत मौके पर हो गई थी।
कार्यक्रम में मौजूद कई लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। यही वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे है। आरती बेन राठौड़ नमक महिला देशभक्ति गीत पेश करते वक्त अचानक कुर्सी से गिर गईं। महिला के कुर्सी से गिरते ही तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को आरती बेन राठौड़ की मौत का कारण बताया है।