85 हजार करोड़ का टैक्स: ये शख्स इस साल देंगे 8,33,35,06,50,000 रुपये का टैक्स.... 11 अरब डॉलर का टैक्स देकर बनाएंगे इतिहास.... ऐसा करने वाले बनेंगे पहले इंसान.... इन अरबपतियों में अव्वल.....

85 हजार करोड़ का टैक्स: ये शख्स इस साल देंगे 8,33,35,06,50,000 रुपये का टैक्स.... 11 अरब डॉलर का टैक्स देकर बनाएंगे इतिहास.... ऐसा करने वाले बनेंगे पहले इंसान.... इन अरबपतियों में अव्वल.....

...

डेस्क। स्पेस एक्स और टेस्ला कंपनी के संस्थापक अरबपति एलन मस्क ने कहा कि वे इस साल 11 अरब डॉलर (85,000 करोड़ रुपये) से ज्यादा का टैक्स भुगतान करेंगे। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि वह इस साल 11 अरब डॉलर से अधिक करों का भुगतान करेंगे जो यूएस आंतरिक राजस्व सेवाओं का रिकॉर्ड भुगतान हो सकता है. मस्क ने एक ट्वीट में कहा, "सोचने वालों के लिए, मैं इस साल 11 अरब डॉलर (85,000 करोड़ रुपये) से अधिक का कर चुकाऊंगा. मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल करने वाले मस्क ने ट्विटर पर खुद इस बात का एलान किया है। 

फिलहाल उनकी संपत्ति करीब 18 लाख करोड़ रुपये (236 अरब डॉलर) आंकी गई है, जो कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस के 14.58 लाख करोड़ (193 अरब डॉलर) की संपत्ति से करीब 25 फीसदी ज्यादा है। अगर मस्क इतना भुगतान किया तो ये टैक्स अमाउंट यू एस इंटरनल रेवन्यू सर्विस में रिकाॅर्ड पेमेंट करेगा। इतना टैक्स का भुगतान अभी तक किसी भी अमेरिकन ने नहीं किया है। मस्क ने भी इसी साल दिसंबर में कहा था कि वो जितना टैक्स का भुगतान करेंगे उतना अभी अमेरिका के इतिहास में किसी ने भी नहीं किया है। 

मस्क को इसी महीने दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैगजीन 'टाइम' ने 'पर्सन ऑफ द ईयर' बताया है। बता दें कि मस्क फोर्ब्स की रीयल-टाइम अरबपतियों की सूची के मुताबिक सोमवार तक 244.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर हैं। मस्क का यह बयान अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वारेन के बाद आया है जो लंबे समय से अमीरों पर उनकी कुल संपत्ति पर कर लगाने की वकालत करते रहे हैं।

वे अपनी कंपनी से स्टॉक ऑप्शन लेते हैं जिससे उन्हें टेस्ला के शेयर सस्ते भाव में खरीदने का मौका मिलता है। जब ऑप्शन इश्यु किया जाता है तो उस समय मार्केट प्राइस के हिसाब से उन्हें टेस्ला के शेयर खरीदने का मौका मिलता है। साल 2012 के बाद से एलन मस्क को टेस्ला के 2.55 करोड़ शेयर मिल चुके हैं इनमें से 2.29 करोड शेयर की लॉकइनअवधि खत्म हो चुकी है। जब तक एलन मस्क इस ऑप्शन से शेयरों की खरीद करते रहेंगे तब तक उन्हें इस पर कोई टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है। ऑप्शन का यह ब्लॉक अगस्त 2022 में एक्सपायर हो रहा है।