एक्ट्रेस ने दिखाईं बोल्ड अदाएं VIDEO: Bigg Boss OTT में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए इस टीवी अदाकारा ने कपड़ों पर चलाई कैंची.... कर डाली सारी हदें पार.... Hot Photos से भरा है सोशल मीडिया.... VIDEO देख हार जाएंगे दिल......

एक्ट्रेस ने दिखाईं बोल्ड अदाएं VIDEO: Bigg Boss OTT में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए इस टीवी अदाकारा ने कपड़ों पर चलाई कैंची.... कर डाली सारी हदें पार.... Hot Photos से भरा है सोशल मीडिया.... VIDEO देख हार जाएंगे दिल......

डेस्क। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में इस बार कई कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले हैं। वहीं कुछ ने तय किया है कि वह अपने हॉट और बोल्ड अंदाज से दर्शकों को दीवाना करने वाले हैं। ऐसा ही कुछ बिग बॉस ओटीटी में टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेती हुई दिखाई देने वाली हैं। वूट सिलेक्ट ने आधिकारिक अकाउंट पर एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। यह वीडियो प्रोमो टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद का है। इस वीडियो प्रोमो में उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है। 

 

 

वीडियो देखकर साफ कहा जा सकता है कि उर्फी जावेद शो में अपना ग्लैमर अंदाज दिखाती हुई नजर आने वाली हैं। वीडियो प्रोमो में वह कहती हैं कि 'मैं आ रही हूं बिग बॉस का टेंपरेचर बढ़ाने। मैं इस कैंची की तरह हूं, यह कुछ नई चीजें बनाएगी भी और पुरानी चीजें काटेगी भी।' उर्फी जावेद के वीडियो को साझा करते हुए वूट सिलेक्ट ने पोस्ट में लिखा- 'बिग बॉस जरा एसी बढ़ा दो, क्योंकि अब हॉटनेस बढ़ने वाली है। दर्शकों प्लीज अपने दिल बचा के रखें क्योंकि उन्हें चुराने वाली आ गई हैं। कौन है यह हसीन दिलरूबा? बताओ बताओ?' 

 

 

वहीं उर्फी जावेद की बात करें तो वह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उर्फी लखनऊ की रहने वाली हैं वो घर के अंदर सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगी। उर्फी ने लखनऊ के सिटी मॉन्टेशरी स्कूल से पढ़ाई की है जबकि एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली है। उर्फी ने टीवी में अपना करियर साल 2016 में शुरू किया था जिसके बाद वह शो बड़े भैया के दुल्हन में नजर आई थी। उर्फी का टीवी करियर 5 साल का है जिसमें वह अब तक 10 टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।

 


देखें वीडियो