मशहूर एक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज: 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे'.... आपत्तिजनक बयान देकर कानूनी पचड़े में फंसीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी.... केस दर्ज.... देखें VIDEO......




...
डेस्क। मशहूर फिल्म अभिनेत्री और टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी ने ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं, बयान देकर बवाल मचा दिया है। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी नई मुसीबत में फंस गई हैं। 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', ये विवादित बयान देने पर श्वेता पर केस हो गया है। भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ IPC की धारा 295(A) के तहत केस फाइल हुआ है। श्वेता पर ऐसा बयान देकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने मजाक मजाक में विवादित बयान दे डाला था।
श्वेता ने हंसते हुए कहा था- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं'। देखते ही देखते श्वेता का ये बयान वायरल हो गया। राजनीतिक गलियारों में भी श्वेता के बयान की चर्चा होने लगी। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी। श्वेता तिवारी टीवी की मशहूर कलाकार हैं और उनके कई सीरियल चर्चित भी रहे थे। कसौटी जिंदगी की सीरियल से उन्हें नाम व शोहरत मिली। उसमें उन्होंने प्रेरणा नाम मिला और काफी समय तक वे इसी नाम से पहचानी गईं।
श्वेता ने दो शादियां कीं और पहली शादी से उन्हें बेटी पलक है तो दूसरी शादी में उनके बेटे रियांस का जन्म हुआ। श्वेता तिवारी ने मजाकिया अंदाज में एक विवादित बयान दे दिया। उन्होंने अपनी ब्रा की साइज को भगवान द्वारा लिए जाने का कमेंट कर दिया है। उनका यह चौदह सेकंड का बयान ऐसा वायरल हुआ है कि वेव सीरीज के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती हैं। कुछ दिन पहले वेब सीरीज आश्रम की शूटिंग का भी भगवान के दृश्यांकन पर विरोध हो चुका है।
असल में हुआ यह था...
वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होने वाली है। शहर के एक होटल में श्वेता की टीम का इंटरव्यू चल रहा था। उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। मीडिया के सामने श्वेता तिवारी जिस 'भगवान' की बात कर रही थीं, वो इस प्रोजेक्ट में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगांगना सूर्यवंशी मौजूद थे। ये सभी भोपाल में शूट होने वाली वेब सीरीज 'शोस्टॉपर' के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे। सभी सीरीज में साथ काम करेंगे।
सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है। जिसे सौरभ निभा रहे हैं। एक्टर इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभा चुके हैं। इसको लेकर मंच का संचालन करने वाले साहिल ने पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बीच श्वेता ने हंसते हुए कहा- सीरीज में "भगवान' मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।