LIVE अपडेट: छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुत्फ उठाएंगे राहुल गांधी.... मेन्यू में चीला, रखिया बड़ी, लाल भाजी, मुनगा भाटा की सब्जी, टमाटर की चटनी.... जमीन पर बैठकर करेंगे भोजन ग्रहण.... देखें मेन्यू.....




...
सांसद राहुल गांधी के साईंस कॉलेज स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में लगाई गई विकास प्रदर्शनी के विभिन्न विभागीय पंडाल में जाकर छत्तीसगढ़ की विकास की गतिविधियों को देखा। कार्यक्रम स्थल पर जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री, मंत्री, संगठन के नेता, हितग्राहियों समेत करीब 200 लोग भोजन करेंगे। राहुल के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी बंदोबस्त किया गया है। उनके मेन्यू में कढाई पनीर, कार्न पालक, दाल तड़का, दाल मखानी, गोभी मटर, घी के साथ खिचड़ी, वेजिटेबल पुलाव, जीरा राईस और फुलका याने रोटी रहेंगी। इसके अलावा ग्रीन सलाद, अंगूरी दही बड़ा, बुंदी रायता, जल जीरा, नींबू पानी वेलकम ड्रींक्स में शामिल रहेगा। छत्तीसगढ़ी व्यंजन में चीला, चौसेला, रखिया बड़ी, लाई बड़ी, टमाटर की सब्जी, मूंगा भाटा की सब्जी, लाल भाजी, बिजौरी, टमाटर की चटनी रहेगी। स्वीट्स में गुलाब जामुन, मूंग दाल हलवा, तिल, करी और मुर्रा का लड्डू शामिल है।
राहुल गांधी के सभास्थल पर सबसे पहले आरती उतारी गयी और तिलक लगाया गया, इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पास खड़े रहे। राहुल गांधी जैसे ही तिलक खत्म हुआ, तुरंत ही मुख्यमंत्री ने अपने जेब से पर्स निकाला और फिर उससे 500 रूपये के नोट को निकालकर आरती उतार रही बहनों की थाली में रख दिया। दरअसल छत्तीसगढ़ की परंपरा में इस तरह से स्वागत के उपरांत नेग देने की परंपरा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के सामने भी उसी परंपरा का निर्वहन किया।