CG- TI, SI को नोटिस: SSP ने थाने का किया गया आकस्मिक निरीक्षण.... मुंशी के 'इन्क्रीमेंट रोकने के दिये निर्देश'.... नाराज SSP ने थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक को हड़काया... दोनों को 'शो कॉज' नोटिस जारी.... दिए ये निर्देश......
Surprise inspection station SSP show cause notice Instructions stop increment




show cause notice, Instructions stop increment
Raipur News: रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर के थाने टिकरापारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में थाना प्रभारी टिकरापारा समेत समस्त थाना स्टाफ के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
थाना मुंशी द्वारा शिकायत रजिस्टर में शिकायतों के उचित प्रविष्टि नही किये व चिकित्सकीय मुलाहिजा की प्रविष्टि नही किये जाने पर इन्क्रीमेंट रोकने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी टिकरापारा को थाने के दस्तावेज व रजिस्टर उचित संधारण नही किये जाने को लेकर "शो कॉज" जारी किया गया। थाने के उपनिरीक्षक लालमन साव को शिकायत के त्वरित निरकरण नही किये जाने पर "शो कॉज" जारी किया गया।
समस्त थाना स्टाफ को शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही अपराध व मर्ग प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। थाना स्तर पर संधारित किये जाने वाली फ़ाइलो व रजिस्टरों के नियमित व समुचित संधारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही व प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों के प्रति बेहतर व्यवहार व त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल आज थाना क्षेत्रों के आकस्मिक निरीक्षण के क्रम में आज थाना टिकरापारा पहुंचे जहां उनके द्वारा अन्य राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारी टिकरापारा समेत समस्त थाना स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने स्तर पर संधारित किये जाने वाले समस्त दस्तावेजो, रजिस्टरों व फाइलों के नियमित व समुचित संधारण हेतु समुचित निर्देश दिए। थाने के रजिस्टरो में समुचित प्रविष्टि नहीं किए जाने पर चिकित्सकीय मुलाहिजा संबंधित प्रविष्टियां नियत समय पर नहीं किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के मुंशी के इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए गए।
साथ ही थाने के रजिस्टर व दस्तावेजों का उचित संधारण नहीं पाए जाने पर तथा शिकायतों पर समुचित व त्वरित निराकरण नहीं पाए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक संजीव मिश्रा व थाने के उपनिरीक्षक लालमन साव को शो कॉज नोटिस जारी किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों से बेहतर व्यवहार रखने के निर्देश दिए तथा कोई भी प्रार्थी या पीड़ित यदि कोई शिकायत लेकर थाने आता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।
थाने के कामकाज की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के सभी विवेचकों के प्रकरणों की उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की गहन समीक्षा की गई तथा अपराध, शिकायते व मर्ग प्रकरणों के त्वरित निराकरण को देखते हुए उनके द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों नहीं होनी चाहिए तथा ऐसी अवैधानिक गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाए। उक्त आकस्मिक निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (पश्चिम) आकाशराव गिरेपुन्जे, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, थाना प्रभारी संजीव मिश्रा समेत थाना टिकरापारा के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।