CG नया जिला ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश का ट्वीट.... 'Save the date'.... CM बोले, इस तारीख को बनेगा नया जिला.....
CG new district breaking Chief Minister Bhupesh tweet Save date new district formed date




Chhattisgarh New District
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि Save the date. इसके साथ ही एक फोटो भी शेयर किया गया है। दावा किया गया है की 16 अप्रैल 2022 को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल 2022 को खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जिला बनेगा। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 29 बिंदुओं पर घोषणा पत्र जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस प्रत्य़ाशी के जीतने के 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ को जिला बनाने का एलान किया है.(CG New District Khairagarh)
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का कांग्रेस घोषणापत्र जारी किया गया, घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु निम्न हैं :-
1. चुनाव जीतने के 24 घंटों के भीतर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनाया जाएगा
2. साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालाबांधा को उप-तहसील बनाया जाएगा
3. खैरागढ़ में लगेगी स्व. देवव्रत सिंह जी की आदमकद प्रतिमा (CG New District Khairagarh)