Desi Jugaad VIDEO: तपती धूप से बचने का Desi Jugaad.... चलती स्कूटी पर बाल्टी लेकर नहाने लगे दो युवक.... सोशल मीडिया पर हो VIDEO रहा वायरल.... देखें वीडियो.....
Desi Jugaad social media video viral avoid scorching sun bath moving scooty




Desi Jugaad viral video
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे। इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि दो शख्स तपती धूप में बाहर स्कूटी से निकलते हैं, लेकिन उन्होंने अपने साथ पानी से भरी हुई बाल्टी भी लिया हुआ है। जैसे वह चौराहे से मुड़ते हैं तो देख सकते हैं कि कैसे पीछे बैठा शख्स बाल्टी से पानी निकाल कर अपने सिर पर डालने लगता है। स्कूटी चलाने वाले शख्स के ऊपर पानी डालता है, ताकि गर्मी से निजात मिल सके।
गर्मी से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ शायद पहले कभी आपने देखा हो। फेसबुक पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर का है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा, 'गर्मी इस बार मार्च में ही इस कदर बढ़ गई है।' कैप्शन के साथ यूजर ने जोधपुर का हैशटैग यूज किया। लोग इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। मार्च महीने से ही तपती गर्मी शुरू हो चुकी है।
गर्मी से परेशान लोग धूप में बाहर निकलने से बचते हैं। बहुत ही जरूरी काम होने पर धूप में निकलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। हालांकि, धूप से बचने के लिए लोग कुछ न कुछ जुगाड़ (Jugaad) खोज ही लेते हैं। ठंड में नहाने से बचने वाले लोग गर्मी में बीच सड़क पर नहाने को तैयार हैं। इसका एक उहादरण आप इस मजेदार वीडियो (Funny Video) के जरिए देख सकते हैं।