मशहूर मॉडल-एक्ट्रेस की मौत: जन्मदिन पर घर की खिड़की से लटकी मिली एक्ट्रेस की लाश.... बर्थडे के दिन ही 21 साल की नामी एक्ट्रेस का निधन.... सुसाइड है या मर्डर?.... जांच में जुटी पुलिस.....
Actres Model Found Dead Model Shahana Found Dead, Actress Shahana Passes Away: 21 साल की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शहाना की मौत हो गई. आज उनका बर्थडे था और आज ही उनकी लाश खिड़की की रेलिंग से लटकती मिली है. डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और एक्ट्रेस अपने पति सजद के साथ किराए के घर पर रहती थी. एक्ट्रेस की लाश खिड़की से लटकती मिली है. रिश्तेदारों का मानना है कि शहाना को मर्डर हुआ है. सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया. (Actres Model Found Dead, Model Shahana Found Dead, Actress Shahana Passes Away)




Actres Model Found Dead
Model Shahana Found Dead, Actress Shahana Passes Away: 21 साल की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शहाना की मौत हो गई. आज उनका बर्थडे था और आज ही उनकी लाश खिड़की की रेलिंग से लटकती मिली है. डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और एक्ट्रेस अपने पति सजद के साथ किराए के घर पर रहती थी. एक्ट्रेस की लाश खिड़की से लटकती मिली है. रिश्तेदारों का मानना है कि शहाना को मर्डर हुआ है. सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया. (Actres Model Found Dead, Model Shahana Found Dead, Actress Shahana Passes Away)
पुलिस पति सजद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला केरल के कोझिकोड इलाके का है. शहाना ने कोझिकोड में सजद से डेढ़ साल पहले शादी रचाई थी. कतर एयरलाइन्स में सजद काम करता है. शादी के बाद शहाना ने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तमिल फिल्म में एक्टिंग की और कई ऐड फिल्में भी कीं. शहाना ने जब बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दिया तो सजद ने कतर एयरलाइन्स में वापस जाकर काम करने से इनकार कर दिया. सजद, शहाना का काफी पैसा खर्च करता था. मां का आरोप है कि शहाना का मर्डर उसके पति सजद ने किया है. (Actres Model Found Dead, Model Shahana Found Dead, Actress Shahana Passes Away)
शहाना की मां ने कहा, “मेरी बेटी ने हमेशा घरेलू हिंसा को लेकर बताया है. उसका पति उनपर हाथ छोड़ता था.” शहाना की मां ने कहा कि “वह कभी सुसाइड नहीं कर सकती, उसने हम सभी को अपने 20वें जन्मदिन पर बुलाया था. हम सभी ने उसका जन्मदिन मिलकर सेलिब्रेट करने की प्लानिंग की थी.” शहाना की मां ने कहा कि गुरुवार की शाम शहाना ने मुझे कॉन्टैक्ट किया था. आज उसका 20वां जन्मदिन था. उसने मुझे कहा था कि वह मेरे घर आएगी बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए. मुझे नहीं लगता कि उसने सुसाइड किया. (Actres Model Found Dead, Model Shahana Found Dead, Actress Shahana Passes Away)