CG DSP गिरफ्तारः सरकार के निर्देश पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई…..ट्यूशन से लौट रहे बच्चे की कुचलने से मौत मामले में DSP को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त…जाने पूरा मामला…..देखे हादसे का विडियो…….




रायगढ़ 4 दिसंबर 2021- सड़क दुर्घटना में DSP की गाड़ी की चपेट में आकर एक बच्चें की मौत के मामले में पुलिस ने डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला रायगढ़ जिला के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पिछले 22 नवंबर को 12 साल का लव्य मोदी सायकल से स्टेडियम रोड की तरफ जा रहा था, तभी सड़क पर खड़ी एक कार के चालक ने अपना दरवाजा खोल दिया था, जिससे टकराकर सायकल सवार लव्य सड़क पर गिर गया और वह सामने से आ रही डीएसपी की गाड़ी की चपेट में आ गया था। इस दुर्घटना में जहां गंभीर रूप से घायल बच्चें की मौत हो गयी थी, वही दुर्घटना के वक्त गाड़ी को खुद CAF के DSP कुंजराम चौहान चला रहे थे।
ज़िला मुख्यालय में हुए सड़क हादसे में जिसमें ट्यूशन से लौट रहे बच्चे की मौत हुई थी, उसे मामले में पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।क़रीब बारह वर्षीय लव मोदी की तब मौत हुई थी जबकि सायकल से ट्यूशन से लौट रहे लव को देखे बग़ैर कार चालक ने गेट खोला और गेट से टकरा कर लव सड़क पर फेंका गया और पीछे से असिस्टेंट कमांडेंट ने धड़धड़ाते हुए बोलेरो से बेहद बेरहमी से उसे कुचल दिया।
मामले में कार चालक और बुलेरो चालक दोनों पर अपराध दर्ज किया गया था। इस मसले में बुलेरो चला रहे आर्म फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट कुंजराम चौहान को गिरफ़्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया गया था।चक्रधनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेडियम के पास चार पहिया वाहन ने बालक को अपनी चपेट में लिया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। जहां बालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बालक की उम्र लगभग 12 वर्ष है। जिसका नाम लव मोदी पिता CA अमित मोदी निवासी सदर बाजार है।
मासूम बच्चा लव मोदी ट्यूशन से घर लौट रहा था। सड़क किनारे खड़ी कार जिसके बग़ल से लव बेहद आसानी से निकल जाता। उसके ड्रायवर ने बग़ैर व्यू मिरर देखे कार का गेट खोला और लव टकरा कर सायकल समेत सड़क पर जा गिरा। जिस वक्त वह गिरा उसी वक्त वहाँ से गुजर रही बुलेरो की चपेट में आ गया। लव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था
देखें वीडियो