Whatsapp To Brings Audio Chat : WhatsApp यूज़र्स की होगी मौज! आ रहा है यह धांसू फीचर, अब टाइपिंग नहीं बोलकर होंगी बातें बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज...
Whatsapp To Brings Audio Chat: WhatsApp users will have fun! This cool feature is coming, now things will be done by speaking instead of typing, the style of chatting will change... Whatsapp To Brings Audio Chat : WhatsApp यूज़र्स की होगी मौज! आ रहा है यह धांसू फीचर, अब टाइपिंग नहीं बोलकर होंगी बातें बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज...




Whatsapp To Brings Audio Chat :
नया भारत डेस्क : लगभग हर स्मार्टफोन यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है. ऐसे में वॉट्सऐप भी अपनी यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक ऐसा फीचर लेकर आर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना मैसेज टाइप किए बोलकर चैटिंग कर सकेंगे. (Whatsapp To Brings Audio Chat)
वॉट्सऐप की अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की ओर से नए फीचर को लेकर जानकारी दी गई है. WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स के लिए कंपनी ऑडियो चैट्स फीचर को पेश करने जा रही है. नए वॉट्सऐप अपडेट को बीटा यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 2.23.7.12 पर देखा गया है. यूजर्स के लिए यह अपडेट प्ले स्टोर पर मौजूद है. (Whatsapp To Brings Audio Chat)
रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की मदद से एक यूजर दूसरे वॉट्सऐप यूजर से ऑडियो के जरिेए बात कर सकेगा. इसके लिए नए फीचर को चैट हेडर में एक नए आइकन के साथ देखा जा सकेगा.इस आइकन पर टैप कर यूजर्स ऑडियो के जरिए बातचीत कर सकेंगे. रिपोर्ट की मानें, तो नए ऑडियो चैट फीचर की मदद से यूजर वॉइस चैट में रियल टाइम एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं. (Whatsapp To Brings Audio Chat)
रिपोर्ट में कहा गया है कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर को अगले अपडेट्स के साथ रोलआउट होने की संभावना है. बता दें कि वर्तमान में वॉट्सऐप यूजर्स को उनके मैसेज बोल कर भेजने की सुविधा भी मिलती है. यूजर अपनी वॉयस को रिकॉर्ड कर रिकॉर्डिंग भेज सकते हैं. गौरतलब है कि वॉट्सऐप बहुत जल्द यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियो मैसेज फीचर को भी पेश करने जा रही है. यह फीचर यूजर को 60 सेकंड का वीडियो सेंड करने की सुविधा देगा. (Whatsapp To Brings Audio Chat)