विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बस्तर ने विशेष समुदाय के युवक द्वारा भगवा पर किये आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के संबंध मे दिया ज्ञापन




विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बस्तर ने विशेष समुदाय के युवक द्वारा भगवा पर किये आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के संबंध मे दिया ज्ञापन
जगदलपुर। ज्ञापन में उल्लेख है विशेष समुदाय के जोसुआ ईरपा नामक युवक के द्वारा फेसबुक आईडी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया है जिसमे लिखा है "गुटखा खाकर थूका ही था कि अचानक एक अंधभक्त आकर चाट गया और बोला भगवा हमारी शान है हम इसे गिरने नहीं देंगे" इस पोस्ट से हमारे सनातन धर्म को जानबुझकर अपमान करने के उद्देश्य से पोस्ट डाला गया है उक्त पोस्ट से समाज में जो सौहार्दपूर्ण वातावरण है उसे प्रभावित करते हुऐ सांप्रदायिक दंगा भड़काने,उकसाने के इरादे से पोस्ट है ,जिसके परिणामस्वरूप उपद्रव व अन्य अपराध हो सकते है जो अपराध के श्रेणी में आता है, बस्तर में स्थापित सौहार्दपूर्ण वातावरण में सांप्रदायिक दंगा भड़काने के इरादे से किये उकसाने वाले पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी सी कड़ी कार्यवाही करे, अन्यथा हम अग्र आंदोलन के बाध्य होंगेl जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल, मंत्री हरि साहू, नगर अध्यक्ष व विहिप के विधि सलाहकार व नगर अध्यक्ष पवन राजपूत जी ने प्रेस के बयान में कहां उक्त पोस्ट को देखने उपरांत देखा गया की युवक के आई डी पर पहचान डिमरापाल अस्पताल मेडिकल ऑफिसर लिखा हुआ है, जो की चिंताजनक है की ऐसे कर्मचारी समाज में इस प्रकार जहर घोल रहे है, हमारे आस्था भगवा पर टीका टिप्पणी कर रहे है, जिस संबंध में 24 घंटे के भीतर पुलिस कार्यवाही हेतु ज्ञापन जगदलपुर कोतवाली को दिया जा चुका है,कार्यवाही में ढिलाई बरतने पर उग्र आंदोलन करेंगेl जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार ने कहा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल स्वंय भगवा से संबंधित अर्नलग्न बयान बाजी कर चुके है, जिसके बाद से हिन्दू समाज को अपमानित करने टीका टिप्पणी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा,जिसका हिन्दू समाज विश्व हिन्दू परिषद घोर निंदा करता है l अगर इस प्रकार के आहत करती गतिविधियां नहीं रुकी तो हिन्दू समाज को स्वंय अपने धर्म संस्कृति के सम्मान में विरोध पूर्वक सामने आना होगा l
ज्ञापन देने उपस्थित विहिप जिला अध्यक्ष लकीधर बघेल,जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी,जिला मंत्री हरि साहू, सह मंत्री होमेश राठौर,विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा, जिला सेवा प्रमुख देवेंद्र कश्यप,जिला संयोजक घनश्याम नाग,सह खीरेंद्र दास, जिला गौ रक्षा मुन्ना बजरंगी,नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,मंत्री विष्णु ठाकुर ,सह मंत्री नितेश सेठिया व गौरव ठाकुर, नगर प्रचार सुमीत गुप्ता,नगर संयोजक विक्रम ठाकुर, सह भवानी चौहान, साप्ताहिक मिलन योगेश रैली,सह गौ रक्षा सुदेश बघेल,देव ठाकुर व समस्त बजरंगी, हिन्दू समाज उपस्थित था l