हाईस्पीड कार से उत्पात का VIDEO: फटे टायर वाली तेज रफ्तार कार से निकलती रही चिंगारी.... दो टायरों पर दौड़ाता रहा चालक.... फिर जो हुआ.... देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO......
video high speed car riot sparks emanating torn tires driver running two tires




Video Viral
Bhopal News: कार के दाईं तरफ के दोनों टायर फटे हुए थे। इसके बाद भी चालक दो टायर पर ही तेज रफ्तार में गाड़ी को सड़क पर दौड़ाता रहा। टायर फटने के कारण लोहे का व्हील सड़क से रगड़ने लगा, जिससे चिंगारियां निकलती रहीं। खतरनाक रूप से जा रही इस कार का वीडियो एक अन्य कार चालक ने पीछा कर बना लिया। कार चालक ने जमकर हुड़दंग मचाया। फटे टायरों के साथ बेहद तेज रफ्तार से जा रही ये कार रात 2 बजे राजा भोज सेतु पर पलटते-पलटते भी बची। लोग मदद के लिए दौड़े तो कार चालक गाड़ी लेकर भाग निकला।
इसके बाद लोगों ने डायल-100 को कॉल किया। हालांकि एमपी नगर से लेकर तलैया और कोहेफिजा पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना होने से इनकार कर दिया। राहगीरों की जान से खिलवाड़ करते हुए जा रही इस कार का वीडियो एक कार चालक ने बनाया। इस शख्स ने कमला पार्क से लेकर राजा भोज सेतु और VIP रोड तक फटे टायर वाली कार का पीछा किया। VIP रोड पर भी एक जगह कार टकरा गई और पलटते हुए बची। गाड़ी के नंबर के आधार पर इस कार का एयरपोर्ट रोड निवासी महिला का होना पता चला है। हालांकि इसे एक युवक चला रहा था।