कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी  कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत जगदलपुर मंडल के विवेकानंद शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 95 की बैठक संप्पन

कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी  कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत जगदलपुर मंडल के विवेकानंद शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 95 की बैठक संप्पन
कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी  कार्य विस्तार योजना के अंतर्गत जगदलपुर मंडल के विवेकानंद शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 95 की बैठक संप्पन

विस्तारक के रूप में श्रीनिवास राव मद्दी रहे उपस्थित

 जगदलपुर -- कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत विस्तारक श्रीनिवास राव मद्दी की उपस्थिति में जगदलपुर के विवेकानंद शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 95 की बैठक की गई।

 विवेकानंद शक्ति केंद्र बूथ क्रमांक 95 की बूथ समिति के सदस्य व पन्ना प्रमुख इस बैठक में मौजूद रहें। नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया।

 विस्तारक श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा हमारा बूथ सबसे मजबूत इस नारों के साथ कार्यकर्ता को काम करना चाहिए। जब तक बूथ मजबूत नहीं होगा तब तक हम बूथ पर चुनाव नहीं जीत सकते। 2023 हर बूथ पर विजय पाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं को हर घर में जाकर बताने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा की सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताने की जरूरत है। भूपेश सरकार की विफलताओं को भी बताना है।

    बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रभारी अभय दीक्षित,संतोष बाजपेई, साधु राम निषाद,खलील खान, संतोष पांडे,डाकेश्वरी पांडे, कृष्णा राय,अरविंद मिश्रा,शंकर राव, हेमंत शर्मा,अरुण गुरु ,रमेश राव,डॉ सुमन शर्मा, दीपक तिवारी, नवल यादव, चिंतामणि बघेल,के. पुरुषोत्तम राव,भीमसेन साव, शब्बीर अंसारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।