BIG NEWS: Twitter ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का ट्विटर अकाउंट किया Unverified.... पर्सनल अकाउंट से हटाया Blue Tick.... बढ़ सकता है विवाद......




नई दिल्ली। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू के निजी ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड कर दिया है। ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक, ट्विटर कभी भी किसी भी शख्स का ब्लू टिक बैज हटा सकता है। ट्विटर शख्स की पोजिशन के बारे में ध्यान नहीं देता है। ब्लू टिक बैज से पता चलता है कि अकाउंट वेरिफाइड है और समाज के लिए वह शख्स महत्वपूर्ण है। ट्विटर ने शनिवार को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक बैज को हटा दिया है। इससे भारत सरकार और ट्विटर के बीच विवाद बढ़ सकता है।
बता दें, ट्विटर अकाउंट के Active होने से ये मतलब है कि आप अकाउंट को पिछले छह महीनों से लगातार यूज कर रहे हैं तो मतलब पूरी तरह से एक्टिव हों। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत के उपराष्ट्रपति ने 23 जुलाई 2020 के बाद कुछ भी ट्वीट नहीं किया है, जिसका अर्थ है कि उनका खाता पिछले 10 महीनों से निष्क्रिय है। ट्विटर नीति के अनुसार ब्लू टिक स्वचालित रूप से निष्क्रिय खातों से हटा दिए जाते हैं। इसलिए उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।'
बीजेपी नेता सुरेश नाखुआ ने पूछा है, 'ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है।' हालांकि कुछ लोगों का ये भी दावा है कि उनका अकाउंट एक्टिव नहीं था, जिस वजह से अनवेरिफाइड कर दिया गया है। खबर आते ही ट्विटर पर 'Vice President of India' ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया पर काफी लोग ट्विटर के इस कदम का विरोध कर रहे हैं।