शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर के द्वारा तिरंगा रैली का किया गया आयोजन।

शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर के द्वारा तिरंगा रैली का किया गया आयोजन।
शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर के द्वारा तिरंगा रैली का किया गया आयोजन।

नया भारत सितेश सिरदार उदयपुर:–सरगुजा जिला के विकासखंड उदयपुर में स्थित शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय में आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य,प्राध्यापक गण और समस्त छात्र-छात्राएं शामिल हुए, उक्त कार्यक्रम में देश भक्ति से संबंधित उत्साहवर्धक नारे लगाए गए और समीपस्थ ग्राम समुदाय को ध्वज संहिता के बारे में जागरूक किया गया हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा का नारा लगाते हुए ग्रामीणों को अपने निवास स्थल और कार्यस्थल,सार्वजनिक स्थलों पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही कैच द रैन कार्यक्रम के अंतर्गत जल संरक्षण भूगर्भ- जल संरक्षण तथा मानसूनी वर्षा के संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा उनके क्रियान्वयन हेतु विद्यार्थियों को जागरूक किया गया इस दौरान प्लेज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म माई गांव भारत सरकार की पहल पर भी प्रतिभागियों द्वारा मानसूनी वर्षा का संरक्षण कर भूजल को संतुलन बनाए रखने हेतु शपथ लिया गया जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.टी.आर.डेहरे,सहायक प्राध्यापक सुश्री सावित्री सिंह, मुकेश कुमार रजक,जेबीयर टोप्पो,सुश्री सुमन आर.तिर्की,उमेश ओहदार तथा सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संध्या बारी,गोपाल सिंह,लोकनाथ,नूतन कुमार, हीरालाल यादव,सुजीत यादव राम कुमार गोस्वामी,पूजा पैकरा, राजू सिंह पैकरा एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।