बस्तर जिले मे पेय जल की समस्या का निवारण हेतु भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आप पार्टी ने किया मटका फोड़ धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी




बस्तर जिले मे पेय जल की समस्या का निवारण हेतु भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आप पार्टी ने किया मटका फोड़ धरना प्रदर्शन - नरेन्द्र भवानी
कांग्रेस सरकार को पेय जल की समस्या का निवारण को लेकर आप पार्टी ने किया मटका फोड़ धरना प्रदर्शन ताहसीलदार को दिए ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम - नरेन्द्र भवानी
बस्तर के लोग जहरीला पानी पीने पर मजबूर सरकार कर रही है ग्रामीणों के जान के साथ खिलवाड़ - तरुणा साबे
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के नेतृत्व मे व बस्तर लोकसभा के सचिव तरुणा साबे बेदरकर की उपस्थिति मे 9 मई को जिले मे पेय जल की गंभीर समस्या का निवारण को लेकर भूपेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ मटका फोड़ धरना प्रदर्शन सिटी ग्राउंड जगदलपुर मे किया गया ! आम आदमी के समस्त पदाधिकारियों ने नारे के साथ आक्रोशित भाषणों के साथ वर्तमान की भूपेश सरकार को कोसते हुए अपना विरोध दर्ज किया !
गौरतलब हो कि आजादी के 76 साल के बाद भी जब यंहा आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं बस्तर में पीने का शुद्ध पानी भी सरकार उपलब्ध नही करा पा रही है।ऐसे में किस तरह बस्तर के जीवन को सरल करने का मिथ्या संकल्प का दम्भ भरती है कांग्रेस सरकार लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर ने अपने भाषण के दौरान ये बात कही !
वही नरेन्द्र भवानी ने कहा की बस्तर जिले के लगभग 200 गांव के लोग स्वतंत्रता के 76 वर्ष बाद भी पेय जल से सम्बंधित समस्या से जूझ रहे तो वही भूपेश बघेल दाऊ रैली मे मस्त है कैसे होगा समस्या दूर बस्तर जिलाधिकारी जी के नाम तहसीलदार के सामने मटका फोड़कर ज्ञापन देकर जल्द ही समस्या का निवारण करने का किये निवेदन समस्या का निवारण नहीं होने की स्थिति मे जल्द ही होगा उग्र आंदोलन !
वही बस्तर लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर ने अपने बयान मे कहा बस्तर जिले के अधिकतर गांव मे पानी की समस्या व्याप्त है जहां बोर या हेंड पम्प भी पर्याप्त नहीं है तो वही कई जगहों मे फ्लोराइड पानी लोग पिने को मजबूर है जिससे उनकी स्वास्थ्य मे भी फर्क पड़ता है बीमार हो रहे है लोग ऐसे मे कांग्रेस की सरकार कैसे इतने आराम से रह सकते है सभी यह पेय जल की समस्या का जल्द होना चाहिए समाधान नहीं तो होगा उग्र आंदोलन !
मामले मे आप नेता शुभम सिंह एवं चान्द्रिका सिंह ने भी कांग्रेस की सरकार पर सवाल करते हुवे कहा की बस्तर जिले के लगभग सभी पंचायतो मे फ्लिराइड व आयरन उक्त पानी पिने को मजबूर है आम जनता आखिर कई वर्षो से यह समस्या का समाधान क्यों नहीं समस्या का हो जल्द समाधान अन्यथा होगा आंदोलन !
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित - तरुणा साबे बेदरकर, नरेन्द्र भवानी, शुभम सिंह, चन्द्रिका सिंह,तरुण सेन, मोहसिन खान, उत्तम शुभन्स नाग, पदमा,सुकराम, बुधराम, कपिल ठाकुर, अशोक बघेल, मुन्नू कुरैसी, फूलमती कुड़ियामी, श्याम सोनी, सोनू कश्यप, मधु सूदन, अस्तु मण्डावी, यशपाल शर्मा, रौशन पाल , अभिषेक नेगी,जितेंद्र तेलांगी,बनमाली बघेल, सायबो मण्डावी, एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे !