ब्रेकिंग न्यूज़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में सुविधा का अभाव.......कुछ कर्मचारियों की मनमानी भी अस्पतालों में..... मरीजों को हो रही अनेक परेशानियां..... अस्पताल के कई चक्कर लगाने के बाद भी ईलाज नहीं..... जानें क्या है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही......

ब्रेकिंग न्यूज़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई में सुविधा का अभाव.......कुछ  कर्मचारियों की मनमानी भी अस्पतालों में..... मरीजों को हो रही अनेक परेशानियां..... अस्पताल के कई चक्कर लगाने के बाद भी ईलाज नहीं..... जानें क्या है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही......

20/अक्टूबर/2021 दुर्ग : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र नगर पंचायत उतई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिकायत मिलने पर भाजपा उतई मंडल के कार्यकर्ताओं ने शास. अस्पताल उतई के प्रभारी डॉक्टर बंजारे जी से मुलाकात कर उनसे आमजनों को अस्पताल में हो रही असुविधाओं एवं कर्मचारियों के लगातार मनमानी रवैये के चलते इन सब बातों की चर्चा व निराकरण की मांग की।

 उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है फिर भी मरीजों को यहाँ वहा भटकना पड़ता है। तथा इसके कुछ कर्मचारी लगातार समय पर स्वास्थ्य केंद्र नही पहुंचते हैं जिससे मरीजों को एवं मरीज के परिजनों को भी बहुत ही दिक्कतों व विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।यदि बहुंत जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण नही किया गया तो इस मामले को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा जायेगा।

इस दौरान मुख्य रूप से महामंत्री सोनू राजपूत, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण यदु नगर भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू, रूपेश पारख, चंदू देवांगन, नरेंद्र साहू, आशीष साहू, पूनमचंद सपहा, दीपक यादव, डुमेश साहू, रामचंद गायकवाड़, गोल्डी साहू, नवीन भारती, बल्लू साहू, चिंटू सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।