CG:प्रदेश सरकार की दूरदर्शी नीतियों से छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी की स्थिति बेहतर: विधायक आशीष छाबड़ा.. ऐतिहासिक स्वागत विधायक श्री छाबडा जी का ...ग्राम पंचायत सलधा में करोड़ों रुपये का विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भुमिपुजन किये




ग्राम सलधा में 27.51 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात सहित 161.09 लाख़ रुपए की कार्यों की रखी आधारशिला
संजू जैन
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलधा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि मान. आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल..
सर्वप्रथम छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना, दीप प्रज्जवलित कर विभिन्न विकास कार्यों कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 03 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य (शीतला मंदिर के पास) 6.50 लाख़,सामुदायिक शौचालय निर्माण (सपाद लक्षेस्वर धाम के पास) 04 लाख,ग्राम मांजगांव में सी.सी.रोड़ निर्माण(शीतला मंदिर के पास) 03 लाख,सी.सी.रोड़ निर्माण परस साहू के घर से किशोर तिवारी के घर तक 05 लाख, एस.एच.जी शेड निर्माण कार्य 4.50 लाख,डॉ.भीमराव अंबेडकर मूर्ति अनावरण कार्य 1.51लाख का फीता काट लोकार्पण सहित ग्राम संण्डी से सलधा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 161.09 लाख रुपए की नारियल तोड़ भूमिपूजन किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम सलधा के लिए आज का यह दिन स्वर्णिम दिवस ऐतिहासिक छड़ है,आज ग्राम सलधा में करोड़ों रुपय के विभीन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया, प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में आज गांव गांव में जो विकास हो रहा है, वह प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देह है जिससे प्रदेश में किसान के दुलरवारा बेटा को कका के नाम से जाना जाता है प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आज गांव गांव से लेकर शहरो एवं नगरों में विकास की गंगा बह रही है,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में किसान/जवान/ सियान/युवा/माता/बहनों के आशीर्वाद से आज बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है,छत्तीसगढ़ प्रदेश किसानों का प्रदेश है,सरकार ने किसानों के आर्थिक स्थिति कोऊपर उठाने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है,प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है, छत्तीसगढ़ प्रदेश को धान का कटोरा कहा जाता है,बीच मे धान का कटोरा खाली होने लगा था, लेकिन फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद धान का कटोरा भरने लगा है,हम सभी देख रहे है गांव से लेकर शहरों तक धान का रकबा काफी बढ़ा है,काफ़ी तेजी से भर्री की खेती को अब किसान साथी धनहा में परिवर्तित कर रहे हैं,किसान साथी खेतो में काफी मेहनत करते है,लेकिन आमदानी सही नही मिल पा रहा था,जब से प्रदेश में किसानों की सरकार,प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार बनी है की कुशल नेतृत्व में इस पौने पांच वर्षो मे गाँव से लेकर शहरो के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है,प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मजबूत और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कररही है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में धान खरीदी का दायरा बढ़ाते हुए प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया गया है, साथ ही इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि प्रति क्विंटल 2500 रूपए से बढ़ाकर 2800 रूपए की गई है,प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से किसानों की संख्या एवं रकबा बढ़ा है, किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ है,खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है,भाजपा शासन काल में पहले 55 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी होती थी और जब से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है तब से प्रती वर्ष धान की खरीदी में बडोतरी हुई है साथ ही अब धान की खरीदी बढ़़कर 107 लाख मिट्रिक टन हो गया है,किसान भाईयों के हितों का ध्यान रखना और उनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है सरकार ने सहकारी समिति के अंतर्गत किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण कराया गया है, ताकि यहां आने वाले किसान भाईयों को विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध हो सके,किसान भाई आसानी से अपनी उपज बेच सके,किसान हितैषी योजनाओं से किसानों में नये उत्साह का संचार हुआ है,खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है, देवरबीजा में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ था आप सभी क्षेत्रवासीयो की ओर से मैंने सलधा में जिला सहकारी बैंक खोले जाने की थी और सहज रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकार करते हुऐ जिला सहकारी बैंक की घोषणा की
इस अवसर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,प्रवीण शर्मा, हीरादेवी वर्मा अधिक जनपद बेरला, नवाज खान उपाध्यक्ष, अमरीका साहू सदस्य जनपद,सुदर्शन साहू,सुरेश दुबे, बेदिन सहदेव साहू सरपंच,हिरालाल साहू,कलम वर्मा, मिथलेश वर्मा, राजा साहू, नोहर देवांगन, भावमोच्न चौबे गोरेलाल साहू,छगन साहू, तारण निर्मलकर, दिलहरन साहू, यशवंत साहू,फत्ते पटेल, कुलेश्वर साहू, देवशरन गोस्वामी, जागरखन साहू,रामबिलाश निशाद, अंगत साहू,मोहित साहू,भवानी साहू, डेलीराम साहू,सुग्रीव साहू,भुवन साहू, बुलाक साहू, बिसन साहू,रोहित निषाद, गौरिसकर शर्मा, खिलेन्द्र साहू, त्रिलोक साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित