CG पत्नी की हत्या: पत्नी ने कहा, कितनी बार मना कर चुकी हूं कि शराब मत पिया करो.... फिर हुआ ये.... 3 दिन बाद नाले में पत्थर से बंधी मिली पत्नी की लाश.... आरोपी पति गिरफ्तार.......




अंबिकापुर। नाले में एक महिला का शव मिला था। लाश में साड़ी से गले में बड़ा सा पत्थर लपेटा हुआ था। पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी मृतिका के पति को गिरफ्तार किया गया है। मृतिका का पति शराब सेवन करने का आदी था। शराब पीने से अक्सर मना करती थी। इससे गुस्सा होकर पति ने उसकी हत्या कर दी फिर उसकी साड़ी में पत्थर बांधकर लाश नाले में फेंक दी थी। मामला थाना सीतापुर का है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
सीतापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला का शव ग्राम बथानपारा नाला खेत के पानी में उपला पड़ा है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और फोरेसिंक एक्सपर्ट एवं डॉक्टरों की टीम सहित घटना स्थल के लिए रवाना हुए। थाना सीतापुर पुलिस द्वारा मौके पर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर मृतिका के शव को पानी से बाहर निकाल का शव का निरीक्षण किया गया पाया। मृतिका के साड़ी से गले में बड़ा सा पत्थर लपेटा हुआ था। प्रथम दृष्टया देखने पर मृतिका की मृत्यु संदिग्ध अवास्था में होने से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक होना लेख किया। घटना स्थल से कड़ी दर कड़ी तथ्यों को जोड़ कर लोगों व उनके परिजनों से पुछताछ किया गया। तो यह बात सामने आया कि मृतिका मीलो कुजूर का पति समील कुजूर अक्सर शराब पीता था, जिससे उसकी पत्नी मना करती थी, और कही रिस्तेदारी में भी शराब पीता था तो वह नराज होकर पैदल घर वापस आ जाती थी। घटना दिनांक 19.09.2021 को भी मृतिका अपने पति के साथ ग्राम आमागोड़ा गई थी।
वहां भी शराब पीने लगा, जिसे उनका आपस में झगड़ा हुआ और मृतिका गुस्सा से पैदल घर आने के लिए निकल गई, जो रात तक घर वापस नहीं आयी, उक्त दिनांक को भी मृतिका का पति अपने घर वापस नहीं आया व देर रात 12.00 बजे अपने पिताजी के नये घर में जाकर सो गया था और काफी गुमसुम व डरा सा रह रहा था। मृतिका के परिजनों व गांव वालों ने भी समील कुजूर पर हत्या करने का संदेह व्यक्ति किया था। आरोपी समील कुजूर को पकड़ कर पृथक पृथक पुछताछ किया गया।
पहले तो काफी गोल मोल व अलग अलग व्यान देने लगा और कड़ाई से पुछताछ करने पर मृतिका द्वारा अक्सर शराब पीने से मना करने के कारण गुस्से में आकर दिनांक 19.09.2021 के शाम लगभग 7-8 बजे ग्राम बथानपारा फुटहामुड़ा खेत नाला के पास अपने पत्नी को मार कर मृत्यु होने पर मृतिका के गले में साड़ी से बड़ा सा पत्थर लपेट कर नाला के पानी में लाश को फेक दिया। आरोपी समील कुजूर के द्वारा अपने पत्नी को हत्या करना स्वीकर करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया