CG News : राजधानी की लेडी टीचर का अलग है Swag, बच्चों की तरह ड्रेस पहनकर आती हैं स्कूल, दिखा पढ़ाने का अनोखा अंदाज, जानिए कौन है ये बच्चों की जैसी दिखने वाली लेडी टीचर.....
आपने गुरु और शिष्य के बहुत से किस्से सुने होंगे। पढ़ाने और समझाने के अलग अलग तरीके देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी टीचर से मिलवाएंगे, जिनके लिए छोटे बच्चों को पढ़ाना किसी मिशन से कम नहीं है।




रायपुर। आपने गुरु और शिष्य के बहुत से किस्से सुने होंगे। पढ़ाने और समझाने के अलग अलग तरीके देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी टीचर से मिलवाएंगे, जिनके लिए छोटे बच्चों को पढ़ाना किसी मिशन से कम नहीं है। रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला की ये टीचर अपने पढ़ाई के तरीके को लेकर काफी चर्चा में हैं।
रायपुर में इस टीचर के पढ़ाने का अनोखा अंदाज बेहद पसंद किया जा रहा है। रामनगर स्थित शासकीय गोकुलराम वर्मा प्राइमरी स्कूल की टीचर जाह्नवी यदु बच्चों के ही यूनिफॉर्म में उन्हें पढ़ाने पहुंचती हैं। स्कूल के छात्रों की तरह 2 चोटी करती हैं। रिबन लगाती हैं और स्कूल बेल्ट भी पहनती हैं। स्कूल यूनिफॉर्म में टीचर जाह्नवी बच्चों के बीच बैठती हैं। और पढ़ाई कराती हैं। कई दिनों से वे इस तरह का प्रयोग कर रही हैं। जिससे बच्चे भी उनसे घुल-मिल गए हैं। एक टीचर को अपने जैसे यूनिफॉर्म में देखकर बच्चे भी खुशी-खुशी पढ़ाई करते नजर आते हैं।
जान्हवी का कहना है कि शिक्षक स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। शिक्षकों को देखकर ही बच्चों में अनुशासन विकसित होता है। यदि शिक्षक स्कूल के नियमों का सही ढंग से पालन करते हैं तो बच्चे भी उनका पालन करते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने नए गेटअप में स्कूल आना शुरू किया तो कई दिलचस्प अनुभव भी हुए। कई बार उनके सहकर्मी उन्हें पहचान नहीं पाते थे और कई बार तो बच्चे भी उनके साथ बच्चों जैसा व्यवहार करते हैं।