CG IAS की हालत चिंताजनक : आईएएस एम गीता की हालत चिंताजनक.... 24 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर सीनियर IAS.... जानिए हेल्थ अपडेट....

The condition of CG IAS is worrying: IAS M Geeta's condition is worrying.... Senior IAS on ventilator support since 24 days रायपुर, 20 जून 2022। सीजी की सीनियर IAS एम गीता (senior IAS M Geeta) को दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CG IAS की हालत चिंताजनक : आईएएस एम गीता की हालत चिंताजनक.... 24 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर सीनियर IAS.... जानिए हेल्थ अपडेट....
CG IAS की हालत चिंताजनक : आईएएस एम गीता की हालत चिंताजनक.... 24 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर सीनियर IAS.... जानिए हेल्थ अपडेट....

The condition of CG IAS is worrying: IAS M Geeta's condition is worrying.... Senior IAS on ventilator support since 24 days

रायपुर, 20 जून 2022। सीजी की सीनियर IAS एम गीता (senior IAS M Geeta) को दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । 1997 बैच की आईएएस एम गीता की हालत बेहद गंभीर है.छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस एम गीता की हालत नाजुक बनी हुई है। 27 मई को ब्रेन हैमरेज होने के बाद से वे कोमा में हैं। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

97 बैच की आईएएस गीता डेपुटेशन पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं। 27 मई को उन्हें गंभीर अवस्था में दिल्ली के बीएम कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब से वे कोमा में हैं। गीता को किडनी का प्रॉब्लम था। दिल्ली में उसका इलाज चल रहा था। दिल्ली डेपुटेशन पर जाने की वजह बेहतर इलाज भी थी। लेकिन उनकी तबीयत और बिगड़ गई। डाक्टरों का कहना है, गीता को एक के बाद एक 13 स्ट्रोक पड़े। हालांकि, डाक्टर भरपूर कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह वे कोमा से लौट जाएं। क्योंकि, कोमा में रहते ब्रेन की सर्जरी नहीं की जा सकती।