CG- प्रेम प्रसंग में डबल मर्डर: प्रेमिका से मिलने गया था, पता पूछने पर हमला, दो युवकों की चाकू मारकर हत्या.....
Chhattisgarh Crime News, Double murder in love affair, two youths were stabbed to death




Chhattisgarh Crime News, Double murder in love affair, two youths were stabbed to death
बिलासपुर। थाना सरकंडा के इमलीभाटा क्षेत्र मे प्रेम प्रसंग के कारण दो युवकों की धारदार से हत्या कर दी गई। मृतकों में एक युवक घटना का सह आरोपी था। सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। सभी आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति के है। थाना सरकंडा क्षेत्र के इमली भाटा में एक युवक मृतक राजेश रावत जो राजेंद्र नगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला था तथा तहसील में साइकिल स्टैंड में काम करता था अपनी प्रेमिका से मिलने इमली भाटा अटल आवास आया हुआ था।
आरोपी नशेड़ी युवकों के द्वारा उसके आने का विरोध किया गया। जिस पर मृतक के द्वारा विरोध किया गया। आरोपी नशेड़ी लड़कों ने मृतक के साथ धारदार हथियार एवं लाठी डंडा से मारपीट किए। मृतक के पेट एवं सिर पर गंभीर चोट लगने से मृतक की मौके पर मौत हो गई तथा घटना के बाद मुख्य आरोपी बड़का यादव ने अपने साथी नानदाउ को घटना की जिम्मेदारी लेने के लिए दबाव बनाया जिसका नानदाऊ ने विरोध किया जिस पर मुख्य आरोपी बड़का यादव ने धारदार हथियार से नानदाऊ पर वार किया नानदाउ वहा से घायल अवस्था में भाग गया घटना की सूचना मिलते ही थाना से पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची।
मुख्य आरोपी बड़का यादव सहित राममोहन बंजारे रमजान खान गौतम सारथी उर्फ गप्पी सभी निवासी इमलीभाटा अटल आवास को हिरासत में लिया गया घटना के दौरान मृतक के मोबाइल को सहआरोपी नानदाउ अपने पास रखा था जिसकी खोजबीन पुलिस के द्वारा की जा रही थी इसी दौरान आज प्रातः सहआरोपी नानदाउ का शव् घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियां में मिला है इस प्रकार आरोपियों ने दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या की है सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है