CG 518 नए मरीज 3 की मौत BIG ब्रेकिंग:छत्तीसगढ़ में कोरोना की तेज रफ्तार...इन जिलों में चिंताजनक आंकड़े,पॉजिटिविटी रेट 9.37 प्रतिशत...देखें Corona Bulletin...
आज 518 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3275 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update




corona virus update chhattisgarh
रायपुर 21 अप्रैल 2023| कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त देखने को मिल रहा है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना( corona) का आंकड़ा चौकाने वाले आ रहे हैं। आज 518 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3275 हो गए हैं. (Chhattisgarh corona update
प्रदेश में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है। वहीं राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 65 कोरोना की मरीज मिले है। अब कोरोना ( corona)से प्रतिदिन मौत भी हो रही है। आज प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.69 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 5344 सैंपलों की जांच में 518 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1165543 मरीज मिले हैं. जिसमें से 1182985 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3275 है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14167मौतें हो चुकी हैं. (Chhattisgarh corona update)
प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए
आज संक्रमण दर 9.69 प्रतिशत रही। राजधानी में आज कोरोना के सर्वाधिक 65 मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 37, बलौदाबाजार में 49, सरगुजा मेें 34, राजनांदगांव में 33 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज की तारीख में कुल मरीजों की संख्या 3275 है। रायपुर, जांजगीर और बस्तर में आज 1-1 मरीज मिले हैं।