थल सेना, नौसेना, वायु सेना प्रमुख देश में अग्निपथ, अग्निवीर सेना योजना लेकर आए और पीएम मोदी ने लॉन्च किया देश में,और इस योजना को लेकर आग लगा देश में,पीएम मोदी सरकार के नाम पर ऐसा क्यों ??

The Chief of Army, Navy, Air Force brought Agneepath, Agniveer Sena scheme in the country

थल सेना, नौसेना, वायु सेना प्रमुख देश में अग्निपथ, अग्निवीर सेना योजना लेकर आए और पीएम मोदी ने लॉन्च किया देश में,और इस योजना को लेकर आग लगा देश में,पीएम मोदी सरकार के नाम पर ऐसा क्यों ??
थल सेना, नौसेना, वायु सेना प्रमुख देश में अग्निपथ, अग्निवीर सेना योजना लेकर आए और पीएम मोदी ने लॉन्च किया देश में,और इस योजना को लेकर आग लगा देश में,पीएम मोदी सरकार के नाम पर ऐसा क्यों ??

NBL, 18/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. The Chief of Army, Navy, Air Force brought Agneepath, Agniveer Sena scheme in the country and PM Modi launched it in the country, and there was a fire in the country about this plan, why in the name of PM Modi government??

आज देश में हो क्या रहा है? ये अनसुलझी पहेलीयो की तरह देश मे कही भी किसी भी जगह हिंसा के उग्र रूप दिखाई दे रहे है, आज इंटरनेट के जमाने में पूर्व के ब्लेक एंड व्हाइट के अंधकार के समान, यह भी एक देश के लिए चिंता का विषय है, पढ़े विस्तार से... 

विश्व के सबसे बड़ा लोकतंत्र मे से एक भारत देश भी है, जिसमे अनेक राजनितिक दल पार्टि है, इस लोकतंत्र में सरकार बनती हैं और बिगड़ती है, कोई स्थायी रूप से इस देश मे नहीं रह सकती, और इस देश के राजनितिक नेता व मंत्री अपने ऐजेंडा इस देश मे खुद लाते है, अन्य मंत्रीमण्डल के द्वारा, ताकि देश के बिगड़े हालातो मे सुधार आ सके, और यही वर्तमान सरकार इस देश के लिए कर भी रही है। और जितने भी योजना इस देश में लाती है, सरकारे वह व्यक्तिगत योजना नहीं होती है, देश के अनुभवी सलाहकारों या देश के वरिष्ठ पत्रकार या वरिष्ठ नागरिकों के सलाह से इस देश मे सरकार लागू करती है। केवल विपक्षी दलों के नेता इस नई योजनायों से कोसों दूर रहता है, यही देश मे क्रांति लाते है, जो हिंसा होते है इन्ही विपक्षी दलों के समरथन से होती है, इस वर्तमान सरकार के योजनाओ में कुछ कमियाँ खोज कर देश के लोगों को परोस दिया करता है, और लोगों ये विपक्षी दलों के नेता ये कहता है कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल है, इस सरकार के नियम व नीति आप लोगों के लिए उचित नहीं है, ऐसे बोल करके भड़काऊ भाषण देकर देश में अराजकता फैलाते है और लोग आक्रामक होकर देश के ही लोगों को और देश के संपत्ति को नुकशान पहुँचाते है, और देश को कर्जदार बना देते है, ये है गंदी राजनीति करने वाले नेताओ का हाल, जैसे तैसे सरकार को बदनाम करना और इस योजनाओ के आड़ लेकर पुनः गद्दी हासील करना, जबकि सरकार के द्वारा लायी गयी जनहित योजनाओ के अच्छी गुणों को न बताकर ये विपक्षी दलों के नेता अवगुण बताकर जन आन्दोलन जन आक्रोश पैदा कर देना यही इनकी गंदी राजनीति का हिस्सा है। 

अभी वर्तमान योजना सरकार ने लायी देश मे "अग्निपथ" और योजना मे सेवा देने वाले रक्षक का नाम होगा अग्निवीर और इस योजना देश के तीनों सेना संस्थान के प्रमुखों के द्वारा निर्माण की गई योजना है, इस योजना को दो सालो तक स्टडी की गई देश के डिफेंस सलाहकारों के द्वारा फिर देश मे लागू करने के लिए देश के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी को बोला गया, देश के नोजवान युवको के लिए बेहतर अवसर दी जा रही है, देश सेवा करने वाले नवयुवको के लिए, और सेना के पहले वाले योजना भी लागू है, फिर इसमे संदेह कैसा ये भी बहुत बड़ी बात है, जो ना समझते हुए देश के पढ़े लिखे नौजवान देश सेवा मे ना जाकर हाथ में पत्थर उठा कर जगह जगह देश मे आराजगता हिंसा मे आकर देश के लोगों और देश के संपत्ति को नुकशान पहुचा रहे ये देश के सेना मे जाने वाले व देश सेवा करने वाले युवक कतई नही हो सकता। क्योकी देश के सेना मे डीसीप्लिन होता है, देश के हर वह व्यक्ति व हर कोई देश के सम्पत्ति के रक्षक होते है, ट्रेन व बस को आग लगाने वाले देश के सेना के लायक ही नहीं है, यह नवयुवक कोई गंदी राजनीतिक करने वाले नेताओ का हिस्सा है, जो अपने भविष्य को खतरे मे डाल रहे है, पढ़े लिखे होकर जरा विवेक का इश्तेमाल करें और इस नई योजना अग्निपथ की गहराई को समझने का प्रयास करें और छोटे मोटे गलती को वर्तमान सरकार को बताये या कोर्ट कचहरी मे दावा आपत्ति करे और अपनी उचित मांग को पुरा करें, बल्कि देश मे हिंसा व देश के सम्पति को आग लगा कर अपना व अपने देश को नुकशान न पहुँचाये।