एसडीएम शशि चौधरी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश के सिमा '' धनवार चेक पोस्ट '' पर अवैध परिवहन करने वाले कंटेनर वाहन जप्त .., अवैध परिवहन करने वाले लोग दहशत में .....




बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में कंटेनर वाहन में धान की भूसी का अवैध रूप से परिवहन करते धनवार बॉर्डर पर प्रशासनिक टीम ने पकड़ा । दरअसल धान की भूसी का परिवहन करना छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतिबंध है..,
उसके बाद भी कुछ दलाल लोग संबधित लोगो से साठगांठ कर लगातार अवैध रूप से धान की भूसे का परिवहन लगातार किया जा रहा है । जब इसकी सुचना वाड्रफनगर एसडीएम शशि चौधरी को मिली तब इसके बाद एसडीएम ने त्वरित प्रशासनिक टीम बनाकर बलरामपुर जिले के धनवार बॉर्डर पहुच कंटेनर ट्रक को पकड़ा गया । इस कार्यवाही में एसडीएम शशि चौधरी के साथ तहसीलदार राजीव जेम्स कुजूर एवं नायब तहसीलदार राहुल केसरी एवं खाद्य निरीक्षक जयपाल सिंह की सामिल होकर कार्यवाही करते हुए कंटेनर को जप्त किए ।
आपको बता दे की धनवार बॉर्डर में कंटेनर वाहन क्रमांक HR 38 AE30B044 के द्वारा धान की भूसी भरकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी। जांच में आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए जाने के कारण धान की भूसी 90 क्विंटल वाहन समेत जप्ती किया गया उसके पश्च्यात बसंतपुर थाना को सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।