CM साय की फेक ID बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार: इस प्रकार की घटनाओं को देते थे अंजाम, मामला जान रह जाएंगे हैरान....
The accused who made the fake ID of the Chief Minister has been arrested from Rajasthan




रायपुर: मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) के नाम से फेसबुक में फर्जी आई.डी. बनाने वाले रामनगर तहसील फुलेरा राजस्थान के अंतर्राज्यीय आरोपी राकेश परिहार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, सिम कार्ड जप्त किया गया है। पूर्व में एक आरोपी को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) विष्णुदेव साय के नाम एवं फोटो का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी आई.डी.बनाकर फ्रेंड्स ऐड कर छवि धुमिल करने तथा छल से रुपए कमाने के उद्देश्य से फर्जी आई.डी. का संचालन किया जा रहा था। सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध रेंज सायबर थाना रायपुर में 66(C)आई.टी.एक्ट, 336(3),340 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उक्त फर्जी आई.डी. का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान करने में सफलता प्राप्त हुई तथा अज्ञात आरोपी को राजस्थान में लोकेट किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा राजस्थान पहुंचकर कर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी राकेश परिहार को पकड़ा गया। आरोपी ने 2022 में मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) एवं तत्कालीन छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की फेसबुक पर फर्जी ID बनाना बताया।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा राजस्थान के जिस क्षेत्र में रेड कार्यवाही की गई है, उस क्षेत्र के कुछ लोग विशिष्ठ/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोटो एवं नाम का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी ID बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी राकेश कुमार परिहार उम्र 32 वर्ष गांव रामनगर तहसील फुलेरा जिला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।