Teachers Recruitment: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, CM ने किया बड़ा एलान, 50 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती.....

Teachers Recruitment, Good news for the unemployed, CM big announcement, 50 thousand teachers will be recruited, MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती का एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा के बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल जल्द ही इस समस्या से उबर पाएंगे। 

Teachers Recruitment: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, CM ने किया बड़ा एलान, 50 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती.....
Teachers Recruitment: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, CM ने किया बड़ा एलान, 50 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती.....

Teachers Recruitment, Good news for the unemployed, CM big announcement, 50 thousand teachers will be recruited

 

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती का एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा के बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूल जल्द ही इस समस्या से उबर पाएंगे। 

 

राजधानी भोपाल में स्थित सुभाष स्कूल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है। राजधानी भोपाल के सुभाष स्कूल में अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 40 स्कूलों के करीब 700 से अधिक बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुभाष स्कूल में अनुगुंजन कार्यक्रम में अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मध्य प्रदेश में तबादला नीति के चलते एमपी के कई स्कूल शिक्षक विहीन हो गए हैं। अकेले विदिशा, गुना और राजगढ़ की बात करें तो यहां के 115 स्कूलों में शिक्षक नहीं है।